अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा ख़त्म हो चुका हैं लेकिन उनकी बेटी इवांका ट्रंप से भारतीयों का लगाव अभी भी जारी है ।
भारत में सोशल मीडिया पर इवांका ट्रंप की तस्वीरें जम कर शेयर की जा रही हैं । ये फ़ोटोशॉप तस्वीरें हैं । इन्हें फ़ेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया पर हज़ारों की संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं ।
हालांकि ये तस्वीरें इवांका ट्रंप की अकेली या उनके परिवार के साथ ही तस्वीरें नहीं हैं । इसमें किसी में फ़ोटोशॉप करने वाले के साथ इवांका ताजमहल के आगे डायना बेंच पर बैठी नज़र आ रही हैं ।तो एक तस्वीर में किसी ने इवांका ट्रंप को अपनी साइकिल पर बिठाया दिखाया है।
भारतीय लोगों के गर्मजोशी की मैं सराहना करती हूं : इवांका ट्रंप
अब इवांका ने खुद इन तस्वीरों के जवाब में लिखा है कि भारतीय लोगों के गर्मजोशी की मैं सराहना करती हूं । मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं।
अब इस ट्वीट पर इवांका ट्रंप ने खुद रिप्लाई किया है और लिखा है- “मुझे ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया । इस अनुभव को मैं कभी नहीं भूलूंगी। ”
ट्विटर पर राधिका मीणा लिखती हैं, “भले ही किसी ने इसे मजाकिया तरीके से बनाया है लेकिन आप बहुत संदुर दिख रही हैं, आपको बुरा नहीं लगना चाहिए । भारतीय समाज को आपसे बहुत लगाव है। “