[gtranslate]
Uncategorized

बंगाल में भाजपा को नहीं मिल रहे उम्मीदवार , टवीटर पर छिड़ा घमासान

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को  भाजपा पर निशाना साधा हैं उन्होने भाजपा के सांसद और अभिनेत्रीयो को टिकट बाटने पर तंज कस्ते हुए कहां की भाजपा को बंगाल मैं चुनाव लड़ने के लिए उमीदवार नहीं मिल रहे हैं
हालांकि, बीजेपी ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि पार्टी में मजबूत स्थानीय उम्मीदवारों की कमी है और कहा कि इस चुनाव में बंगाल के लोग ही “असली उम्मीदवार” हैं.

तृणमूल कांग्रेस  की  सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवारों की जारी होने वाली धीमी लिस्ट की इस धारावाहिक को देखकर मजा आ गया… जब विश्व की ‘सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’ के पास एकसाथ 294 नामों की घोषणा करने के लिए पर्याप्त चेहरे और ताकत नहीं है, तो यह दावा कितना उचित है कि वह क्लीन स्विप करेगी.” इनके इस ट्वीट के कई रिटवीट हुए |

जिसके बाद भाजपा की नेता लॉकेट चटर्जी  ने जवाब देते हुए टवीट किया उन्होंने ट्वीट किया, “मोदी सरकार के तहत सोनार बांग्ला का सपना सच होगा! शाह की यात्रा निश्चित रूप से टीएमसी के गुंडों को परेशान कर रही है और बंगाल उनकी घबराहट का आनंद ले रहा है.”

गौरतलब हैं  भाजपा ने रविवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में, तीसरे चरण के लिए 27 और चौथे चरण के लिए कुल 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिसमें   केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी, स्वप्नदास गुप्ता और नीतीश प्रमाणिक को विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद  डेरेक-ओ ब्रायन ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर तंज कसा है. डेरेक ने लिखा है, “क्या दुनिया की सबसे विनाशकारी राजनीतिक पार्टी के खाकी निक्कड़ में #BengalElections से पहले ही ट्विस्ट आ गया है?”

You may also like

MERA DDDD DDD DD