टेलीकॉम कंपनी Vodafone-idea अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए रिचार्ज फॉर गुड स्कीम की शुरुआत की है।
यूजर्स को इस स्कीम तहत के रिचार्ज करने पर 6 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा। 9 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि इस स्कीम की शुरूआत लॉकडाउन को ध्यान में रखकर किया गया है। कंपनी चाहती है कि लोगों को संकट की इस घड़ी में ज्यादा-से-ज्यादा सुविधाएं मिले।
रिचार्ज फॉर गुड स्कीम
रिचार्ज फॉर गुड स्कीम के तहत यूजर्स अपने दोस्तों, परिवार के लोगों या फिर कंपनी के अन्य ग्राहकों के मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकेंगे। इसके बदले उन्हें 6 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। कंपनी ने इस स्कीम को उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो लॉकडाउन के दौरान अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।
कैसे मिलेगा कैशबैक?
आपको कैशबैक पाने के लिए सबसे पहले माय वोडाफोन या फिर माय आइडिया मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ेगा। उसके बाद उसमें जाकर लॉगइन करना होगा। उसके बाद कंपनी आपको हर रिचार्ज पर 6 फीसदी कैशबैक देगी। ये कैशबैक का इस्तेमाल यूजर्स अगले रिचार्ज में किया जा सकता है। जियो ने भी इससे पहले अपने यूजर्स के लिए इस तरह का ऑफर दे चुकी है।
जियो POS लाइट रिचार्ज एप
जियो ने हाल ही में POS लाइट रिचार्ज एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से जियो यूजर्स पार्टनर बनकर दूसरे जियो नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बदले जियो एक निश्चित राशि कमीशन के रूप में अपने यूजर्स को देगी। हालांकि, इससे पहले लोग कंपनी के एप और आधिकारिक साइट पर जाकर भी जियो नंबर रिचार्ज कराते थे, लेकिन उसमें उन्हें कमीशन नहीं मिलती थी।
4.16 फीसदी कमीशन
जियो के साथ जुड़ने वाले पार्टनर को हर एक रिचार्ज पर 4.16 फीसदी की कमीशन मिलेगी। ये कमीशन यूजर्स के बैंक और ई-वॉलेट में जमा हो जाएगी। इसके अलावा ये एप लोगों को बीते 20 दिनों की रिचार्ज का विवरण भी देगा।