तकनीक के इस दौर में महंगाई के चलते लोग कई चीजें नहीं खरीद पाते। इस समस्या को देखते हुए ही पिछले साल शाओमी और सैमसंग कंपनियां कम रेंज में मार्किट में स्मार्ट टीवी लेकर आई थी। अब भी कुछ कंपनियों के स्मार्ट टीवी ऐसे है जो लेटेस्ट फीचर के साथ 15 हज़ार रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
मार्किट प्राइस की बात करें तो शाओमी के स्मार्ट टीवी की कीमत 14,499 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत मात्र 12,499 रुपये है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, यूएसबी, हेडफोन जैक, एचडीएमआई जैसे फीचर दिए हैं। इसमें कंपनी ने 32 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है।
ऑनलाइन शॉपिंग पसंद न करने वालों के लिए भी अलग से मार्किट में कम कीमत का स्मार्ट टीवी उपलब्ध है। Shinco का स्मार्ट टीवी मात्र 9,999 प्राइस टैग से साथ मार्किट में है। इसमें दो एचजीएमआई, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल के साथ कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसकी स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रिजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है।
इसी तरह अमेज़न पर भी eAirtec के टीवी का दाम मात्र 13,299 रुपये है। इसमें 40 इंच की डिस्प्ले के साथ 20 वॉट का स्पीकर भी होगा। इस टीवी के अन्य वर्जन भी मिल जाएंगे। इसमें एक यूएसबी पोर्ट के साथ दो एचडीएमआई पोर्ट भी उपलब्ध होंगे।
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग के स्मार्ट टीवी की कीमत 13,999 रुपये है। जिसका मार्किट प्राइस 22,500 रुपये है। इसका 32 इंच का एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है।
फीचर्स की बात किया जाए तो इसमें ग्राहकों को यूट्यूब, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे बेहतरीन एप भी मिलेंगे। 32 इंच के थॉमसन टीवी की कीमत भी मात्र 9,999 रुपये है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को यूएसबी और एचडीएमआई का सपोर्ट मिलेगा। मनोरंजन का भी पूरा ख़्याल रखते हुए इसमें हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब की भी सुविधा दी गई है।