[gtranslate]
Technology Country

अभी नहीं लगेगा ट्विटर के ब्लू टिक पर सब्सक्रिप्शन चार्ज

ट्विटर का मालिकाना हक हासिल करने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए हैं। अब उन्होंने एक और नया फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब ट्विटर पर ‘ब्लू वेरिफाइड बैज’ प्रोसेस को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

 

मस्क ने कहा है कि आने वाले समय में अलग-अलग कैटेगरी के यूजर्स के लिए अलग-अलग रंग के वेरिफाइड बैज दिए जा सकते हैं। लेकिन अभी , ट्विटर पर वेरिफाइड यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाता है। अपने इस फैसले की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि ‘ब्लू वेरिफाइड के लॉन्च को तब तक के लिए रोका जा रहा है, जब तक कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए हम पूरी तरह तैयार न हो जाएंगे। हो सकता है कि आने वाले समय में लोगों के पर्सनल अकाउंट और संगठनों के खातों को अलग-अलग दिखाने के लिए अलग-अलग रंग के टिक या बैज दिए जाएं।’ गौरतलब है कि मस्क के पिछले फैसले के अनुसार ट्विटर अकाउंट की वेरिफिकेशन 27 नवंबर से शुरू होने वाली थी।

 

ब्लू टिक के विषय में क्या था पिछले एलान

 

एलन मस्क ने ब्लू टिक प्राप्त ट्विटर यूजर के लिए एक नया नियम लाते हुए कहा था कि ट्विटर ब्लू टिक को सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिनों का समय दिया जाएगा,अगर इस दौरान सब्सक्राइब नहीं कर पाते है तो प्रोफाइल से ब्लू टिक मार्क को हटाया जा सकता है। फिलहाल ट्विटर पर ब्लू के लिए $4.99 यानी 412 रूपए प्रति माह चुकाने पड़ते हैं, जिसे बढ़ाकर मस्क ने 19.99 डॉलर करने का फैसला लिया था। इन डॉलर को रुपये में कन्वर्ट करें तो 19.99 डॉलर में 1 हजार 646 रुपये होंगे।
ट्विटर के पुराने नियम के अनुसार वेरिफाइड अकाउंट सिर्फ़ नेताओं, सेलिब्रिटी, चर्चित हस्तियों, पत्रकारों और संस्थाओं को ही दिए जाते थे। लेकिन जब ट्विटर खरीदने के बाद मास्क ने इस बात का ऐलान किया कि अब 8 डॉलर हर महीने देकर कोई भी ब्लू टिक खरीद सकता है। तो कई कंपनियों और लोगों के फर्जी खाते बना लिए गए जिसके बाद उन्हें ब्लू टिक भी मिल गया। यही कारण है कि मस्क ने अब अपने इस नियम को लागू करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : ट्वीटर से छंटनी के बाद खुद छंटने लगे कर्मचारी

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD