पूरे देश में लॉकडाउन हैं, ऐसे में सभी लोग घरों में बंद हैं। देश के स्कूल कॉलेज और शिक्षा संस्थान ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के जरिए सम्पर्क में हैं। इसी बीच जूम ऍप चर्चा में हैं जो लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। लेकिन इसमें प्राइवेसी को लेकर हुए खुलासे के बाद लोग चिंतित थे कि वह क्या करे? गौरतलब है कि ज्यादातर लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को ही इस्तेमाल करते हैं जिसको देखते हुए फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने एक बड़ा फैसला लिया है। लोगों की निरन्तर मांग के बाद कंपनी की ओर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के लिए ग्रुप मेंबर्स की संख्या बढ़ा दी गई है।
अब से WhatsApp में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स ग्रुप में एक साथ 8 लोगों से वॉयस या वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं। इससे पहले WhatsApp ग्रुप में केवल चार सदस्य ही शामिल हो सकते थे। इस फीचर के आने के बाद माना जा रहा है कि यह अब गूगल मीट और जूम कॉन्फ्रेसिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर देना चाहता है। साथ ही इसे और बेहतरीन बनाने के लिए अब इसमें चैटिंग को और मजेदार बनाने के लिए लॉकडाउन स्पेशल स्टिकर भी दिए गए हैं।
इससे पहले फेसबुक ने मैसेंजर में रूम फीचर जारी किया है जिसकी मदद से एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि फेसबुक मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते। मैसेंजर रूम कॉलिंग में शामिल होने के लिए एक इनवाइट लिंक की जरूरत पड़ेगी। फेसबुक ने मैसेंजर में रूम फीचर जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के मुकाबले जारी किया है।
Messenger Rooms will hold up to 50 people with no time limit so you can drop in and spend time with friends, family and people who share your interests. You can discover Rooms from your Facebook friends, Groups and Events at the top of News Feed. pic.twitter.com/Fmx2VPjmMX
— Meta (@Meta) April 24, 2020
स्टिकर पैक होगा हिंदी में भी उपलब्ध
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किए गए इस स्टिकर पैक को ‘टुगैदर एट होम’ नाम दिया गया है। इसके लिए WhatsApp की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ हिस्सेदारी की गई है। इस स्टीकर पैक में लोगों की फिलिंग और इमोशंस को व्यक्त करने की बेहतरीन कोशिश की गई है। हालांकि अभी यह स्टिकर केवल इंग्लिश में ही उपलब्ध है। परन्तु कंपनी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही इन्हे दूसरी भाषाओं में भी पेश किया जाएगा। यह स्टिकर फीचर WhatsApp ने 2 साल पहले ही पेश कर दिया था। अब स्टिकर WhatsApp चैट का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और दुनिया भर में लोग भावनाएं दर्शाने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन में लोग सोशल मीडिया से और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ही जुड़े हुए हैं। अधिकतर लोग व्हाट्सएप की उपयोगिता के बारे में जानते हैं।
स्टिकर पैक का नाम ‘Together at Home’ है। इन स्टिकर पैक के जरिये लोगों की मनोस्थिति को दर्शाने का प्रयास किया गया है। एक स्टिकर में आपको एक व्यक्ति लैपटॉप के साथ दिखाई देगा जो पजामा पहने हुए हैं। यह स्टिकर ‘वर्क फ्रॉम होम’ की स्थिति को दिखाता है। अभी WhatsApp की ओर से इन स्टिकर पैक को इंग्लिश में ही लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे हिंदी समेत 10 अन्य भाषाओं में उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें अरैबिक, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियन, इटैलियन, पुर्टगिश, रशियन, स्पैनिश और टर्किश भाषाएं सम्मिलित हैं। इन स्टिकर पैक को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इससे अब यूजर्स लॉकडाउन में ज्यादा बेहतर तरीके से एक दूसरे से कनेक्ट हो सकेंगे।