[gtranslate]
Technology

WhatsApp के डिलीट मैसेज किया जा सकता है रिस्टोर, करना होगा बस ये काम

WhatsApp के डिलीट मैसेज किया जा सकता है रिस्टोर, करना होगा बस ये काम

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp है। Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp साल 2017 में अपने यूजर्स के लिए डिलीट फीचर लेकर आया था। इस फीचर में यूजर्स अपने भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं।

इसके अवाला इस फीचर के जरिए यूजर के अपने मैसेज (टेक्स्ट, फोटो और वीडियो) को हमेशा के लिए डिलीट करते हैं जिसके बाद डिलीट किए हुए मैसेज को कोई दोबारा नहीं देख सकता है। आप खुद भी नहीं देख सकते हैं। लेकिन अब आप डिलीट किए गए मैसेज को भी देखा जा सकता है।

इसके कई तरीके मौजूद हैं। इनमें से एक तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करने जा रहे है तो यह ध्यान रखेें कि ऐसे WhatsApp फीचर, जो अधिकारिक रूप से ऐप को सपोर्ट नहीं करते उनके एक्सेस लिए कीमत चुकानी पड़ती है।

ये भी बता दें कि हम जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं उससे हो सकता है कि आपकी निजी जानकारी जैसे फोन की नोटिफिकेशन, जिसमें OPT और बैंक डिटेल्स भी शामिल हैं किसी थर्ड पार्टी ऐप के हाथ लग जाए। आपका डेटा प्राइवेट रहेगा हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते। इस तरीके का इस्तेमाल ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करें और अपने रिस्क पर करें।

जब भी कोई यूजर्स WhatsApp मैसेज डिलीट करता है तो यह संदेश छोड़कर जाता है ‘This message was deleted’। अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें डिलीट हुआ मैसेज वापस आ जाएगा।

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

2. इंस्टॉल करने के बाद App को ‘Open’ करें। इसके बाद App के तरफ से मांगे पर्मिशन देकर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

3. इजाजत देने के बाद App पर वापस जाएं। यहां आपसे उस ऐप को चुनने कहा जाएगा जिसकी नोटिफिकेशन और डिलीट चेंजेस आप स्टोर करके रखना चाहते हैं।

4. इस लिस्ट में आपको WhatsApp चुनना होगा।

5. अगली स्क्रीन पर ‘YES’ पर बटन टैप करें। फाइल सेव करने के लिए ‘Allow’ पर टैप करें। अब यह ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार है।

6. अब जो भी WhatsApp नोटिफिकेशन आपके पास आएंगी, जिसमें डिलीट मैसेज भी शामिल हैं… वो सब WhatsRemoved+ ऐप में मौजूद होगी।

लेकिन एप्पल फोन के लिए अभी तक कोई ऐसा ऐप नहीं मौजूद है जो कि प्राइवेसी के लिहाज से बहुत अच्छी बात है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD