WhatsApp एक पॉपुलर चैचिंग ऐप है। Facebook के इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की एक समस्या है वो है प्राइवेसी का। खुद को आप लॉनलाईन रहकर हाइड नहीं रख सकते हैं।
दूसरी इसकी एक समस्या है कोई भी बगैर आपकी इजाजत के WhatsApp ग्रुप में आपको जोड़ सकता है। पहले जिस किसी भी व्यक्ति के पास आपका नंबर सेव होता था वह आपको ग्रुप में जोड़ सकता था। अगर आप भी इससे परेशान हैं जो इससे निजात पा सकते हैं।
दरअसल, WhatsApp ने यूजर्स की ओर से फीडबैक मिलने के बाद ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव किया है। अब Android और iPhone दोनों ही यूजर्स के लिए नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स उपलब्ध है। हम यहां बताएंगे कि कैसे इस परेशानी से बचा जा सकता है।
ऐसे करें सेटिंग
ग्रुप ऐड से बचने के लिए सबसे जरूरी शर्त ये है कि आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन मौजद होना चाहिए। Android के लिए 2.19.308 वर्जन और आईफोन के लिए 2.19.112 वर्जन होना चाहिए। अगर आपसे मोबाइल में लेचेस्ट वर्जन नहीं है तो फिर Android के लिए Google प्ले स्टोर पर और iPhone के लिए App स्टोर पर जाकर अपने WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं। अपडेट हो जाने के बाद आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
Android सेटिंग्स
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो फिर नीचे बताए गई सेटिंग्स को करने के बाद से आप ग्रुप में बिना इज्जात के जोड़े जाने से
बच सकते हैं।
1. अपने Android स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें और फिर दाहिनी तरफ ऊपर की ओर दिख रहे तीन-डॉट आइकन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद Settings> Account> Privacy में जाएं।
3. इसके बाद Group पर Click करें। आपको यहां दिख रहे एवरीवन, My Contact और My Contacts Except में से किसी एक विकल्प को चुने।
4. अगर आप Everyone विकल्प का चयन करते हैं तो इसमें कोई भी WhatsApp यूजर आपको अपने Group से जोड़ सकता है।
5. My Contacts अगर चुनेंगे तो आपके Contact List में मौजूद Admin ही आपको जोड़ सकेगा।
6. My Contacts Except का विकल्प अगर आप चुनेंगे तो केवल चुनिंदा यूजर्स ही आपको WhatsApp Group में जोड़ सकेगा। इसको इनेबल करने का मतलब है कि सभी ग्रुप एडमिन को किसी यूजर को WhatsApp Group का हिस्सा बनाने के लिए इनविटेशन भेजना होगा। हालांकि, यूज़र को इस इनविटेशन पर 72 घंटों पर फैसला करना होगा।
iPhone सेटिंग्स
अगर आप iPhone यूजर हैं तो फिर नीचे बताए गई सेटिंग्स को करने के बाद से आप ग्रुप में बिना इज्जात के जोड़े जाने से
बच सकते हैं।
1. सबसे पहले आप WhatsApp को खोलें और उसके बाद Bottom बार में दिए सेटिंग्स विकल्प पर क्लिक करें।
2. इसके बाद Account > Privacy > Groups में जाएं और ऊपर जो बताया गया उसी प्रकार से सेटिंग कर लें।