[gtranslate]
Technology

Google ने दी चेतावनी, जल्द Chrome को कर लें अपडेट वरना हो सकता है नुकसान

Google ने दी चेतावनी, जल्द Chrome को कर लें अपडेट वरना हो सकता है नुकसान

अगर आप गूगल क्रोम इस्तेमाल करते है तो गूगल के तरफ से आपके लिए एक वार्निंग है। गूगल ने अपने यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के लिए कहा है। कंपनी की ओर से दी गई इस वॉर्निंग की वजह गूगल क्रोम से जुड़ी एक खामी है।

इसके चलते आपके PC या लेपटॉप को खतरा हो सकता है। गूगल ने इस खामी को दूर करने के लिए क्रोम का Latest version 80.0.3987.122 लॉन्च किया है। इस version को विंडोज, मैक और लिनक्स के यूजर्स के लिए अपडेट करा दिया है।

गूगल ने यूजर्स को तीन अलग-अलग जीरो-डे प्रॉब्लम्स से बचाने के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया है और फौरन ब्राउजर अपडेट करने की सलाह दी है। यदि आप भी Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं जो बेहतर होगा आप नए Chrome latest version को जल्‍द-से-जल्‍द इंस्‍टाल कर लें।

Google ने इसके लिए 31 मार्च, 2020 तक का समय दिया है। इसके बाद से यह नई सेवा प्रभावी हो जाएगी। Latest version को सभी यूजर्स को इन्स्टॉल कर लेना चाहिए। यह इसलिए क्‍योंकि Google ने जब तक इस फॉल्‍ट का पता लगाकर इसका सॉल्‍युशन खोजा तब तक हैकर्स ने इसका मिसयूज कर लिया है।

गूगल ने इस फॉल्‍ट को कन्फर्म किया है और कहा है कि chrome 80 में मेजर फॉल्‍ट का पता चला है। इसमें ऐसी समस्‍या है जिससे java script की भी हैकिंग हो सकती है। साथ ही हैकर्स PC में Unrestricted Code भी Run कर सकते हैं।

सबसे पहले Chrome Browser को अपडेट करने के लिए आपको Chrome Web browser पर जाना होगा। यहां आपको About Chrome पर जाना होगा और Update to Download और Install के ऑप्‍शन को Allow करना होगा।

Google Chrome के इस लेटेस्ट अपडेट के Download और Install होने के बाद Browser को दोबारा Open करना होगा। इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर About Google Chrome में नए वर्जन को अब देख पाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD