[gtranslate]
Technology

गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्मार्टफोन और घरेलू सामान पर फ्लिपकार्ट ला रहा बम्पर छूट

फ्लिपकार्ट गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों लिए 19 से 22  जनवरी के बीच भरी छूट ऑफर ला रहा है। इसमें घर से लेकर ऑफिस तक के सभी सामनों पर बम्पर छूट मिलेगा।

यह ऑफर फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर के लिए एक दिन पहले से ही शुरू हो जाएगा यानी 18 जनवरी से। आप चाहें तो इसमें प्री-बुकिंग भी कर सकते है। आप 50 रूपये देकर आपना समान बुक कर सकते हैं।

अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक या कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड हैं तो आप 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर स्मार्टफोन और घरेलू सामान पर फ्लिपकार्ट ला रहा बम्पर छूट

स्मार्चवॉच पर जहां 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट है वहीं हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। टीवी और अन्य एप्लाइंसेस पर 75 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जा सकता है।

यही नहीं कपड़ों पर भी 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। मोबाइल्स पर भी अच्छी सेल चल रही है। कई अच्छे ब्रांड्स के फोन कम किमत पर मिल सकता है जैसे Redmi 8A, Motorola One Action, Realme 3, Motorola One Vision, iPhone 7,Lenovo A6 Note

Motorola One Vision का 128 जीबी वेरिएंट 13,999 रुपये में मिल सकता है। आमतौर पर इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रहती है। Lenovo A6 Note के 3GB RAM+32GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,499 रुपये में बेचा जाएगा। मौजूदा कीमत 7,999 रुपये है।

6,999 रुपये में बिकने वाला Moto e6s का 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा। ग्राहक Lenovo K10 Note को 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD