[gtranslate]
Technology

सावधान: WhatsApp में खतरनाक वायरस, चोरी हो सकता है आपका डाटा

सावधान: WhatsApp में खतरनाक वायरस, चोरी हो सकता है आपका डाटा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादातर लोग एक्टिव रहते हैं जिसमें इंस्टेंट मैसेजिंग WhatsApp को काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए हैकर्स की नजरे भी इनको हैक करने पर रहती हैं। इतनी सुरक्षा के बाद भी हैकर्स इसमें कामयाब भी हो जाते हैं। ऐसे में टेक कंपनियां भी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई हाई-टेक इंतजाम करती रहती हैं। बावजूद इसके साइबर क्रिमिनल्स के लिए इन्हें बाईपास करना अब भी बेहद आसान होता प्रतीत हो रहा है।

इसी तरह एक बार फिर पॉपुलर WhatsApp में कुछ गड़बड़ी की आ गई है जिसके कारण हैकर्स यूजर्स के डाटा को आसानी से एक्सेस कर पा रहे हैं। WhatsApp में खास तरह का बग वायरस आ गया है जो यूजर्स के डाटा को अपना शिकार बना रहा है। बताया जा रहा है कि इसके जरिए हैकर्स यूजर्स के फोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट्स तक चोरी कर सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए साइबर एक्सपर्ट्स की ओर से दुनियाभर के यूजर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

WhatsApp में आ रही परेशानी का पता PerimeterX के साइबर एक्सपर्ट् गैल वेजमैन ने लगाया है। उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में WhatsApp में आए इस खतरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हैकर्स एक खास वायरस के जरिए यूजर्स के डाटा को चोरी कर रहें है। इससे सबसे ज्यादा खतरा आईफोन यूजर्स को है। साथ ही Mac ऑपरेटिंग सिस्टम को भी शिकार बना रहा है। साइबर एक्सपर्ट वेजमैन ने बताया कि हैकर्स हैकिंग के लिए जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।  इसमें कम्प्यूटर्स को फर्जी लिंक के इस्तेमाल से अटैक किया जा रहा है।

सबसे मुख्य बात तो यह है कि यह सारे लिंक WhatsApp में सही लगते हैं। इन लिंक्स पर जैसे ही यूजर्स क्लिक करते हैं हैकर्स को कम्प्यूटर्स का एक्सेस मिल जाता है। इसी चर्चा के बीच Whatsapp ने एक बयान जारी कर साफ किया यही कि यह एप्प बिलकुल सेफ है और इसमें यूजर्स के डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। WhatsApp की प्राइवेसी पर सवाल उठने के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान दिया, “हम यूजर्स को खतरनाक हैकर अटैक से बचाने के लिए लगातार सिक्योरिटी रिसर्चेर्स के सम्पर्क में रहते हैं। इस बग को दिसंबर को 2019 में ठीक कर दिया गया था।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD