[gtranslate]
sport

अफ्रीका के खिलाफ युवाओं को मिला मौका

भारत की प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 अपने आखिरी पड़ाव में है। इसके समाप्त होने के लगभग एक हफ्ते बाद भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। कई अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है तो वहीं अनेक युवा चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिला है।

इन अनुभवी खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जहां आराम दिया गया है, वहीं अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने का
तोहफा मिला है। बीसीसीआई ने जो 18 खिलाड़ियों की टीम का एलान किया है उसमें कुछ ऐसे नाम गायब हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 में लाजवाब प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी ठोकी है। इस सूची में सबसे ऊपर शिखर धवन और राहुल त्रिपाठी का नाम शामिल है। भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह न मिलने से फैंस काफी निराश हैं।

बेहतर प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं जगह
राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 13 मैचों में 39.30 की औसत से 393 रन बनाए हैं, वहीं शिखर धवन ने इतने ही मैचों में 38.27 की औसत से 427 रन बटोरे हैं। वहीं आईपीएल के इस सीजन में 403 रन बनाने वाले शुभमन गिल को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
बीसीसीआई के इस एलान के बाद फैंस को सबसे ज्यादा दुख राहुल त्रिपाठी के चयन न होने से हुआ है। यह खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी लगातार परफॉर्म कर रहा है। फैंस का कहना है कि ऐसे खिलाड़ियों को मौका न देकर टीम इंडिया टेलेंट वेस्ट कर रही है। वहीं आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी का जौहर दिखाने वाले मोहसिन खान और यश दयाल को भी मौका नहीं मिला है, हालांकि यह उनका पहला सीजन है तो ये दो खिलाड़ी इंतजार कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या के साथ कुलदीप की हुई वापसी

हिट मैन रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। 18 खिलाड़ियों की इस टीम में हार्दिक पांड्या के साथ कुलचा की वापसी हुई है। चहल पहले भी टी-20 टीम का हिस्सा थे, मगर अब उनको कुलदीप का साथ भी मिलेगा। वहीं आईपीएल 2022 में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक की भी टीम इंडिया में एंट्री हुई है।

पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला मौका
पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। उमरान ने जहां अपनी रफ्तार से हर किसी को प्रभावित किया है, वहीं अर्शदीप डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनकर उभरे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि पांच टी-20 में कब इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है।

केएल राहुल को मिली टीम की कमान

नियमित कप्तान रोहित शर्मा आगामी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। रोहित के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, स्पिनर कुलदीप यादव की सबसे छोटे फॉर्मट में वापसी हुई है। पांड्या ने आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन के जरिए अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाई है। कार्तिक का बल्ला भी जमकर बोला है। दूसरी ओर, कुलदीप ने भी आईपीएल में अपनी फिरकी का जमकर जादू दिखाया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि ओपनर शिखर धवन कमबैक कर सकते हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिला।

उमरान और अर्शदीप को मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए दो तेज गेंदबाजों की किस्मत चमकी है, जिन्हें पहली बार भारत की टी-20 टीम में चुना गया है। यह गेंदबाज हैं, जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक और मध्य प्रदेश में जन्मे अर्शदीप सिंह। आईपीएल में
सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे उमरान ने टूर्नामेंट में अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है। वह लगातार 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं। वहीं पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्शदीप ने डेथ ओवरों में खतरनाक
बॉलिंग से अपनी छाप छोड़ी है। उनके पास सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने का जबरदस्त हुनर है।

भारत-अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इसके बाद दोनों टीमें दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलेंगी, जो 12 जून को आयोजित किया जाएगा। तीसरा टी-20 मैच 14 जून को विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए मैदान पर खेला जाएगा। चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जो 17 जून को होगा। वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला बैंगलुरु केएम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 जून को खेला जाएगा।

भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दक्षिण अफ्रीकी टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेन्सन।

टीम में जगह मिलने से गदगद डीके 
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए बल्ले से धमाल मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।  उम्र के 37वें वर्ष के पड़ाव के करीब पहुंच चुके कार्तिक इससे पहले टीम इंडिया की जर्सी पहनकर खेलते जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप फाइनल में खेलते नजर आए थे। टी-20 में वो भारत के लिए फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेलते दिखे थे। पिछले तीन साल से कार्तिक टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे थे। यह मौका उन्हें आरसीबी की ओर से खेलते हुए मिल गया।

दरअसल दिनेश कार्तिक ने मौजूदा आईपीएल में बतौर फिनिशर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैच में 9 बार नाबाद रहते हुए 57.40 के औसत और 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन रहा। मौजूदा सीजन में कार्तिक का स्ट्राइक रेट के मामले में बड़े-बड़े धाकड़ बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद पहले पायदान पर हैं। कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी के बाद ट्वीट करके कहा, ‘अगर आपको खुद पर यकीन है तो सब कुछ कदमों पर होगा। मुझ पर भरोसा जताने और समर्थन करने के लिए शुक्रिया। कड़ी मेहनत आगे भी जारी रहेगी।’ कार्तिक ने आईपीएल के दौरान इंटरव्यू में कहा था कि वो भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कार्तिक ने कहा था, मैं यह स्वीकार करता हूं कि मेरा लक्ष्य बड़ा है। मैं इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहा हूं, कई बार लोग यकीन नहीं करते हैं कि मेरा लक्ष्य देश के लिए कुछ स्पेशल करना है। मैं जो कर रहा हूं वो मेरी उस यात्रा का एक हिस्सा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD