[gtranslate]
sport

नहीं रहे वर्ल्ड कप विजेता टीम के नायक

मौजूदा समय में भारतीय खेलों में क्रिकेट ऐसा खेल बनता जा रहा जो खेल प्रेमियों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है। देश में लोग क्रिकेट को  भगवान की तरह मानने लगे हैं। इस बीच भारतीय खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल,मिडिल ऑर्डर में अपनी जुझारू बल्लेबाजी के कारण भारतीय क्रिकेट में विशेष पहचान बनाने वाले और साल  1983 वर्ल्ड कप के नायक यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

 

यशपाल शर्मा के निधन पर प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री यशपाल शर्मा जी 1983 की मशहूर टीम सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत प्रिय सदस्य थे। वह टीम के साथियों, फैन्स के साथ-साथ उभरते क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा थे। उनके निधन से शोक में हूं। उनके परिवार और फैन्स के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति।’`

 

वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन की सूचना पाकर बेहद दुख हुआ। 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में प्रमुख मैचों के दौरान उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने क्रिकेट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके परिवार, फैन्स और टीम के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’

बता दें कि यशपाल ने  कुल 37 टेस्ट और 42 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 1 हजार 606 और वनडे में 883 रन बनाए। यशपाल ने 2 अगस्त 1979 को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान से अपने अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टेस्ट में 37.45 की औसत से जबकि वनडे में 28.48 की औसत से रन बनाए हैं।  क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), पंजाब और हरियाणा क्रिकेट के साथ विभिन्न भूमिकाओं में शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने 160 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8 हजार 933 रन हैं। वहीं, लिस्ट ए में उनके नाम 74 मैचों में 1 हजार 859 रन दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD