[gtranslate]
sport

WTC Final : इस वजह से इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे Sourav Ganguly!

WTC Final : इस वजह से इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे Sourav Ganguly!

वर्ल्ड कप का फाइनल (WTC Final) 18 जून को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहे जमी होगी। साथ ही विजेता टीम को टेस्ट चैंपियन (Test Champion) का ख़िताब भी मिल जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (BCCI President and former India captain Sourav Ganguly) भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित थे। उनका इंग्लैंड (England) जाने का पूरा प्लान था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली इंग्लैंड नहीं जाएंगे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल देखने के लिए न तो सौरव गांगुली और न ही सचिन जय शाह और न ही कोई बीसीसीआई अधिकारी साउथेम्प्टन जाएगा। वह इंग्लैंड की यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्वारंटाइन नियमों को और सख्त कर दिया है।

ईसीबी (ECB) के अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार, सौरव गांगुली और जय शाह को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को देखने के लिए क्वारंटाइन नियमों से छूट नहीं दी जाएगी। अधिकारी आमतौर पर टेस्ट मैच शुरू होने से पहले निकल जाते हैं, लेकिन ईसीबी के क्वारंटाइन नियमों के मुताबिक अगर बीसीसीआई के अधिकारी इंग्लैंड जाते हैं तो उन्हें दस दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team)और पुरुष टीम कल इंग्लैंड पहुंचेगी। दोनों टीमें आज 2 जून को मुंबई से उड़ान भरेंगी। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड में 10 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना है। साथ ही भारतीय महिला टीम इंग्लैंड में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD