[gtranslate]
sport

भारत – इंग्लैंड के बीच से शुरू होगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अगले सत्र की शुरुआत 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से मात देकर खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। साथ ही न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चैंपियन बन गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में दुनिया को टेस्ट जगत का पहला चैंपियन मिला है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021 के सत्र का समापन के बाद अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अगले सत्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त से शुरू हो रही है।

 

virat and jo ruat

इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी । इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सत्र का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है। इस सत्र में  कौन सी टीम कितने मुकाबले खेलेगी और कौन सी टीम कितने मैचों की सीरीज में किस टीम से भिड़ने वाली है। अगले दो सालों के बीच में इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली है। इंग्लैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 22 मैच खेलने हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसे 19 मैचों में 6 टीमों से मुकाबले खेलने हैं।  तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसे 18 मैचों की सीरीज में 6 टीमों से भिड़ना है। इसमें एक पांच मैचों की सीरीज भी खेली जानी है, जो इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज होगी। भारत भी पांच मैच की एक सीरीज खेलेगा, जिसमें इंग्लैंड उसके सामने होगी। इस तरह इंग्लैंड दो सीरीज पांच-पांच मैचों की खेलेगा।

wtc 2021- 2023

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सत्र में कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी , जिसमें न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम का नाम शामिल है।

 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से मात देकर इस खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चैंपियन बन गया है। साउथम्पटन में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को मैच के रिजर्व डे के दिन आखिरी सेशन में 8 विकेट से हराकर पहला खिताब जीत लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में दुनिया को टेस्ट जगत का पहला चैंपियन मिला है। भारत से मिले 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी के दम पर भारत को हरा दिया। विलियमसन ने नाबाद 52 रनों पारी खेली जबकि रॉस टेलर 47 रन पर नॉट आउट रहे। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 139 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा था।

भारत ने अच्छी शुरुआत भी की और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर भारत के लिए उम्मीद की किरण पैदा कर दी थी। भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट लेने के बाद न्यूजीलैंड पर दबाव भी बनाया लेकिन कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर विश्व चैंपियन बना दिया।

 बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र में सभी टीमों को तीन सीरीजें अपनी सरजमीं पर खेलनी हैं, जबकि इतनी ही सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेलनी हैं। मुकाबला जीतने पर टीम को 16 अंक मिलेंगे , जबकि मैच ड्रॉ होने की स्थिति में 4 – 4 अंक दोनों टीमों को मिलेंगे। इसके अलावा मुकाबला टाई होने पर 6 – 6 अंक दोनों टीमों के खाते में जाएंगे।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 20 2 3 के लिए टीमें और उनके मैच

इंग्लैंड (22 मैच)

स्वदेश में – भारत (5), न्यूजीलैंड (3) और दक्षिण अफ्रीका (5)

विदेश में – ऑस्ट्रेलिया (5), वेस्टइंडीज (3) और पाकिस्तान (3)

भारत (19 मैच)

अपनी सरजमी पर – न्यूजीलैंड (2), श्रीलंका (3) और ऑस्ट्रेलिया (4)

विदेश में – इंग्लैंड (5), दक्षिण अफ्रीका (3) और बांग्लादेश (2)

ऑस्ट्रेलिया (18 मैच)

अपनी सरजमी पर – इंग्लैंड (5), वेस्टइंडीज (2) और दक्षिण अफ्रीका (3)

विदेश में – पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2) और भारत (4)

दक्षिण अफ्रीका (15 मैच)

अपनी सरजमी पर – भारत (3), बांग्लादेश (2) और वेस्टइंडीज (2)

विदेश में – न्यूजीलैंड (2), इंग्लैंड (3) और ऑस्ट्रेलिया (3)

न्यूजीलैंड (13 मैच)

अपनी सरजमी पर – बांग्लादेश (2), दक्षिण अफ्रीका (2) और श्रीलंका (2)

विदेश में – भारत (2), इंग्लैंड (3) और पाकिस्तान (3)

वेस्टइंडीज (13 मैच)

अपनी सरजमी पर – ऑस्ट्रेलिया (2), न्यूजीलैंड (2) और इंग्लैंड (3)

विदेश में – दक्षिण अफ्रीका (2), श्रीलंका (2) और (4)

पाकिस्तान (13 मैच)

अपनी सरजमी पर – पाकिस्तान (2), इंग्लैंड (3) और बांग्लादेश (2)

विदेश में – वेस्टइंडीज (2), बांग्लादेश (2) और श्रीलंका (2)

श्रीलंका (13 मैच)

अपनी सरजमी पर – ऑस्ट्रेलिया (2), पाकिस्तान (2) और वेस्टइंडीज (2)

विदेश में – बांग्लादेश (2), भारत (3) और न्यूजीलैंड (2)

बांग्लादेश (12 मैच)

अपनी सरजमी पर – पाकिस्तान (2), श्रीलंका (2) और भारत (2)

विदेश में – न्यूजीलैंड (2), दक्षिण अफ्रीका (2) और वेस्टइंडीज (2)

You may also like

MERA DDDD DDD DD