[gtranslate]

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियन गेम्स 2023 में भाग ले पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है

चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार में ही गोल्ड मेडल जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया। इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह से भारतीय महिला टीम एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में मेडल जीतने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाजों इनोका रणवीरा और सुगंधिका कुमारी ने दो-दो विकेट लिए, उद्देशिका प्रोबोधनी को भी दो सफलताएं हासिल हुई।

भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा 15 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर स्कोर को 89 रन तक पहुंचाया। मंधाना 45 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि अंतिम 5 ओवरों में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अंतिम 30 गेंद पर सिर्फ 27 रन बने और 5 विकेट भी गिरे। श्रीलंका के 3 गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिले।

महज 8 गेंद पर झटके 3 विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज तितास साधू ने भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपने पहले ओवर में 2 जबकि दूसरे ओवर में एक विकेट लिया। उन्होंने पहली 8 गेंदों पर 3 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। आक्रामक बैटर और श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने तेज शुरुआत की, लेकिन वे 12 गेंद पर 12 रन बनाकर तितास का शिकार हुई। हसिनी परेरा ने 22 गेंद पर 25 रन बनाकर स्कोर को 50 रन तक पहुंचाया। हसिनी खतरनाक दिखाई दे रही थीं। उन्हें बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने पवेलियन भेजा।

पूजा ने टीम को दिलाई 5वीं सफलता
श्रीलंका को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 43 रन बनाने थे और 6 विकेट शेष थे। 16वां ओवर तितास साधू ने डाला और सिर्फ 4 रन दिए। अपने 4 ओवर के कोटे में तितास ने सिर्फ 6 रन दिए और 3 विकेट लिए।

दीप्ति ने झटका अहम विकेट
श्रीलंका की पारी का 18वां ओवर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने डाला। चौथी गेंद पर उन्होंने ओशेडी का बड़ा विकेट लिया। इस ओवर में 3 ही रन बने। 19वें ओवर में लेग स्पिनर देविका वैद्य ने सिर्फ 5 रन दिए और एक विकेट भी लिया। अंतिम ओवर में श्रीलंका को 25 रन बनाने थे। लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ ने सिर्फ 5 रन दिए और एक विकेट भी लिया।

पिछले साल जीता था सिल्वर

वर्ष 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। भारतीय महिला टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी, लेकिन उसे गोल्ड मेडल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 9 रन से हार मिली थी। न्यूजीलैंड को ब्रॉन्ज मेडल मिला था वहीं 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेंस क्रिकेट को जगह मिली थी। तब साउथ अफ्रीका ने गोल्ड तो ऑस्ट्रेलिया को सिल्वर मेडल मिला था। न्यूजीलैंड की टीम ब्रॉन्ज जीतने में सफल रही थी। जबकि भारतीय पुरुष टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

एशियन गेम्स में तीसरी बार हुआ महिला क्रिकेट
एशियन गेम्स की बात करें तो क्रिकेट को तीसरी बार शामिल किया गया। इससे पहले 2010 और 2014 में एशियाड में भी क्रिकेट को जगह मिली थी, लेकिन दोनों ही बार भारतीय पुरुष और महिला टीम इसमें शामिल नहीं हुई थीं। 2010 और 2014 दोनों ही बार महिला कैटेगरी का गोल्ड मेडल पाकिस्तान को मिला था, लेकिन इस बार टीम ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं जीत सकी। 2010 में बांग्लादेश को सिल्वर जबकि जापान को ब्रॉन्ज मिला था। 2014 में एक बार फिर बांग्लादेश की टीम फाइनल में हारकर सिल्वर जीतने में सफल रही तो श्रीलंका को ब्रॉन्ज मेडल मिला था।

भारत की प्लेइंग इलेवनः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, टिटास साधू, राजेश्वरी गायकवाड़।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवनः चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा शादी रासिंचे, इनका राणावीरा, कविता दिलहारी, उद्देशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD