[gtranslate]
sport

IPL अगली सूचना तक सस्पेंड, PCB के अध्यक्ष बोले- IPL के लिए एशिया कप नहीं होगा रद्द

IPL अगली सूचना तक सस्पेंड, PCB के अध्यक्ष बोले- IPL के लिए एशिया कप नहीं होगा रद्द

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन कोरोना संक्रमण के चलते अगली सूचना तक सस्पेंड कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने इसके लिए कोई नई विंडो भी तय नहीं की है।

IPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन ने सभी आठों फ्रैंचाइजी को बताया, “चूंकि देशभर में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में आम तौर पर गर्मियों में होने वाले इस टूर्नमेंट का आयोजन इस विंडो में नहीं करवाया जा सकेगा।” जब पिछले महीने सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया था तब IPL को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।

हालांकि, BCCI को अभी भी उम्मीद है कि टूर्नामेंट होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे कम मैचों के जरिए सितम्बर में सम्पन्न करा लिया जाए। लेकिन समस्या है किइस बीच एशिया कप भी है। ऐसा हुआ तो दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने की आशंका रहेगी।

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PBC) ने अपने एक बयान में स्पष्ट किया है कि वह IPL के लिए एशिया कप रद्द बिलकुल नहीं करेंगे। दरअसल, मंगलवार को PCB की ओर से एक पोडकास्ट वीडियो जारी किया गया। जिसमें BCCI को व्यक्त की जा रही इन संभावनाओं पर जवाब दिया गया।

PCB के अध्यक्ष हसान मनी ने एशिया कप को रद्द करने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ”मैंने इन सभी अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना भी है, लेकिन अभी यह याद रखना होगा कि एशिया कप का होना या नहीं होना, भारत-पाकिस्तान का मुद्दा नहीं है। इस टूर्नामेंट से और भी कई सारे देश जुड़े हुए हैं।”

ICC ने पाकिस्तान को दिए 55 से 65 करोड़ रुपए

एहसाम मनी ने आगे कहा कि अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर के बीच होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं हुआ था। सदस्य देशों को इससे वित्तीय नुकसान होना तय है। गौरतलब है कि आईसीसी की ओर से पाकिस्तान को जनवरी-फरवरी में  55 से 65 करोड़ रुपए भी दिए गए थे। इस बात को एहसाम मनी ने स्वयं स्वीकारा है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी अगर सदस्य देशों को टूर्नामेंट से उनके हिस्से का भुगतान नहीं करेगा तो कई देशों पर इसका वित्तीय असर पड़ेगा। यह एशिया कप पहले पाकिस्तान में होना तय हुआ था। लेकिन भारत के ऑब्जेक्शन के बाद इसे दुबई में रख लिया गया है।

एहसाम मनी ने कहा कि अगर क्रिकेट फिर से शुरू होता है, तो एशिया कप का होना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि, एशियाई क्रिकेट का विकास भी इस टूर्नामेंट से मिलने वाले फंड पर ही निर्भर करता है। यह टूर्नामेंट उन एशियाई देशों के लिए भी बहुत जरूरी है, जो इसके सदस्य हैं। हालांकि, मैं यह पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। यदि सितंबर तक कोरोना काबू में आता है और स्थिति बदलती है तो एशिया कप जरूर होगा। इस टूर्नामेंट से मिलने वाला फंड अगले दो साल तक इसके सदस्य देशों के खेल के विकास के लिए काफी जरूरी है।’

You may also like

MERA DDDD DDD DD