[gtranslate]

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक दशक बाद हार मिली है। इस हार के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले से बाहर हो गया है तो टीम को करीब बारह साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में ही 3-0 से शिकस्त मिली। इन दोनों सीरीजों में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें मुकाबले में कप्तान रोहित ने खुद को रेस्ट भी दिया लेकिन टेस्ट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी कप्तानी जानी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 10 साल बाद सीरीज हार का सामना करना पड़ा। सिडनी में खेले गए पांचवें मैच को भारत ने 6 विकेट से गंवाया और सीरीज 3-1 से मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दोनों सीरीज हार चुके हैं। इस दौरे में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कप्तान रोहित ने पांचवें टेस्ट में खुद को रेस्ट भी दिया लेकिन टेस्ट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी कप्तानी जानी लगभग तय मानी जा रही है। टेस्ट में उनके पिछले तीन साल के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 24 मैच खेले हैं। इसमें 30.58 की औसत से 1 हजार 254 रन बनाए जिसमें 4 शतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके गिरते ग्राफ के कारण टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा जैसे सवाल मीडिया और सोशल मीडिया में तैर रहे हैं।

चर्चा है कि जसप्रीत बुमराह उप कप्तान हैं लेकिन उनका चोटिल रहना टीम के लिए परेशानी बन सकता है। विराट कोहली 3 साल पहले कप्तानी छोड़ चुके हैं। ऐसी स्थिति में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-2027 की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी। ऐसे में टेस्ट टीम की कमान किसे मिलेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

खेल समीक्षकों और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि इस दौड़ में कई खिलाड़ी हैं। लेकिन भारत की मौजूदा टीम में 4 ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी प्लेइंग-11 में जगह खतरे में नहीं दिखती। जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल ऋषभ पंत और केएल राहुल। जहां तक सबसे मजबूत कप्तान की बात है तो राहुल पर दांव खेला जा सकता है।

राहुल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ही केएल राहुल ने बेहतरीन ओपनिंग और बैटिंग की। उन्होंने सीरीज में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए। वह टॉप-5 स्कोरर में शामिल रहे। राहुल विदेश में पिछले 5 सालों से भारत के टॉप बैटर हैं। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई की है, जिनमें 2 बार टीम को जीत मिली थी। अगर टीम मैनेजमेंट मजबूत खिलाड़ी चुनने पर ध्यान दे तो राहुल से बेहतर कप्तान कोई नहीं। उनकी कप्तानी कोहली और बुमराह जितनी अटैकिंग नहीं रहती, लेकिन वह रोहित जितने डिफेंसिव कैप्टन भी नहीं हैं। राहुल पर टेस्ट में दांव खेला जा सकता है।

ऋषभ पंत: पंत इस फॉर्मेट में टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं। सिडनी में भी मुश्किल पिच पर उनकी ही पारियों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक टारगेट दिया था। लेकिन उन्हें कप्तान बनाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि उनकी बैटिंग भी बहुत रिस्की होती है। हालांकि भारत अगर उन्हें कप्तान बनाए तो टीम को पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकते हैं। पंत पिछले 6 साल में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बैटर बन चुके हैं।

 

बुमराह: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट में कप्तानी की। पर्थ में टीम को जीत मिली लेकिन सिडनी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। मुकाबले की पहली पारी में ही बुमराह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके इस कारण भारत दूसरी पारी में दबाव भी नहीं बना सका।

बुमराह हमेशा ही फिटनेस से जूझते रहते हैं। उन्हें लंबी टेस्ट सीरीज के दौरान 1-2 मैचों में आराम देना भी जरूरी होता है। भारत में तो जीतने के लिए बुमराह का सभी मैच खेलना जरूरी भी नहीं है। इसलिए उन्हें परमानेंट कप्तान नहीं बनाया जा सकता। फिर भी अगर वह कप्तान बने तो टीम को 1 या 2 उप कप्तान बनाने होंगे, जो बुमराह की गैरमौजूदगी में जिम्मेदारी सम्भालते रहें।

शुभमन गिल: शुभमन भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं और वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। शुभमन 25 साल के हैं और लगभग इसी उम्र में विराट ने भी कप्तानी सम्भाल ली थी। अगर शुभमन अभी कप्तान नहीं भी बने तो टीम उन्हें उप कप्तान बनाकर आगे के लिए तैयार कर सकती है। पिछले 5 सालों में दुनियाभर की पिचें बैटिंग के लिए मुश्किल रहीं इसके बावजूद शुभमन ने बेहतरीन बैटिंग कर 5 शतक लगाए हैं। आगामी भविष्य के रूप में शुभमन भी अच्छे विकल्प हैं।

 

 

यशस्वी जायसवाल: यशस्वी फिलहाल बहुत युवा हैं। उनके पास अनुभव की कमी है और टीम में उनको सीनियर खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बनाने में दिक्कत आएगी। ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम की कमान देना उचित नहीं है।

 

 

 

बाउंड्री लाइन पर रोहित

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हार गई। भारत 12 साल बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा था। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 3 बार कप्तानी की और 2 मैचों में टीम को हार मिली। बारिश के कारण तीसरा मैच ड्रॉ रहा। इसी के साथ भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी 10 साल बाद सीरीज हार का सामना करना पड़ा।

रोहित की कप्तानी जारी रखने में सबसे बड़ा रोल उनकी बैटिंग का भी है। जो इस वक्त बहुत खराब चल रही है। ऑस्ट्रेलिया में वह 31 रन ही बना सके। 2024 में तो वह 10 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। जिस कारण उन्हें सिडनी में खुद को ड्रॉप करना पड़ा। ऐसे में रोहित का टेस्ट कप्तान बने रहना बहुत मुश्किल है। हालांकि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर कहा कि ‘मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है। रोहित-कोहली में अभी क्रिकेट की भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’ जैसा कि रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे खेलना चाहते हैं और अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-2027 की शुरुआत भारत इंग्लैंड सीरीज से करेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगी जिसमें 2 मैच खेले जाएंगे वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। अगस्त 2026 में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे और फिर अक्टूबर- नवम्बर में भारत 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करने के बाद आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया से होगी, जिसमें पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के नेत्तृव में भारत को पहले अपने ही घर में न्यूजीलैंड से हार मिली तो अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 10 साल बाद सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद रोहित से टेस्ट टीम की कमान जानी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा जिसकी तलाश शुरू हो गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD