[gtranslate]
sport

जब भारत के लिए खेलते है तो…:Mithali

जब भारत के लिए खेलते हो तो...:Mithali

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2 जून को इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी, जहां वह एक टेस्ट, दो टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। दौरा 16 जून से शुरू होगा। इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले भारत की टेस्ट और वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल ही में रमेश पोवार (Ramesh Powar) को फिर से मुख्य कोच नियुक्त किए जाने को लेकर बयान दिया है।

भारत की टेस्ट और वनडे कप्तान मिताली राज (India’s Test and ODI captain Mithali Raj) ने कल रविवार, 30 मई को कहा कि जब कोई देश का प्रतिनिधित्व करता है तो व्यक्तिगत पसंद या नापसंद मायने नहीं रखती है। मिताली ने कहा, ‘हम अपने और कोच रमेश पोवार के बीच एक विवादित अतीत को पीछे छोड़ते हुए टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं।’

कोच पोवार के मार्गदर्शन में यह पहली सीरीज है। भारत के 2018 ट्वेंटी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने के बाद पोवार को बर्खास्त कर दिया गया था। इस मैच में मिताली को इस मैच से बाहर रखा गया था। इसलिए दोनों ने एक-दूसरे पर प्रोफेशनलिज्म की कमी का आरोप लगाया।

मिताली ने कहा “मैं कई सालों से क्रिकेट खेल रही हूं। मुझे अहंकार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलते समय व्यक्तिगत प्राथमिकताएं टीम के लिए होती हैं।”

क्या था मिताली और पोवार के बीच विवाद?

मिताली को विवादास्पद तरीके से 2018 वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद दोनों के बीच काफी कटुता देखने को मिली। मिताली ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि पोवार ने उनका करियर खत्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए ऐसा किया। वहीं पोवार ने मिताली पर गैर-पेशेवर आचरण का भी आरोप लगाया। हालांकि, सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम से हारने के बाद पोवार को बर्खास्त कर दिया गया था।

“42 साल की उम्र तक खेलकर महान गेंदबाज को हरा सकते हैं अश्विन”

You may also like

MERA DDDD DDD DD