[gtranslate]
sport

पहली पारी में वेस्टइंडीज 197 पर ऑल आउट

कोरोना वायरस के बीच इग्लैंड और वेस्टइंडीज के के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इग्लैंड के 369 रनों के जबाब में अपनी पहली पारी में इग्लैंड की धारदार तेज गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम 197 रनों पर धरासाई हो गई।इग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्राड ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए।जिससे वेस्टइंडीज की टीम की कमर ही टूट गई।

वेस्टइंडीज इग्लैंड  पहली पारी के 369 रनों के स्कोर से 172 रनों से दूर रह गई।और इग्लैंड ने पहली पारी के अनुसार172 रनों की लीड ले ली।
अपनी दूसरी पारी में भी इग्लैंड मजबूत नजर आ रही है।दूसरी पारी में इग्लैंड ने बिना विकेट गवाए 76 रन बना लिए हैं ।और इग्लैंड की कुल बढ़त 248 रनों की हो गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD