[gtranslate]
sport

वसीम अकरम ने पूछा मूंछ रखूं या नहीं, अफरीदी और सूर्यकुमार ने यूं दिया जवाब

वसीम अकरम ने पूछा मूंछ रखूं या नहीं, अफरीदी और सूर्यकुमार ने यूं दिया जवाब

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में लॉकडाउन है। महामारी बन चुके इस वायरस के कारण पूरा खेल जगत पूरी तरह ठप पड़ा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद है। लेकिन घर में बंद रहकर भी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं। लॉकडाउन होने के चलते कोई घर से बाहर भी जा सकता है। लेकिन इस दौरान भी खिलाड़ी एक दूसरे से लाइव चैट के माध्यम से फैंस को मनोरंजन उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। कुछ खिलाड़ी हेल्थ टिप्स दे रहे हैं तो कुछ सवाल जवाब करके एक-दूसरे से बात कर रहे हैं।

इसी बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने फैंस से एक सवाल पूछा कि वह मूंछ रखे या नहीं? अकरम ने ट्विटर पर दो फोटो साझा कीं। एक फोटो में वे बिना मूंछ में हैं और दूसरी में बिना मूंछो के। दोनों फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मूंछ या बिना मूंछ? ऐसी चीजें आप करते हैं जब आपके पास करने के लिए कुछ नहीं होता। मूंछ नहीं तो कुछ नहीं।”

https://twitter.com/wasimakramlive/status/1249611150930644992

अकरम के इस ट्वीट का पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मूंछ रहेंगी या नहीं, लेकिन अकरम हमेशा चैंपियन रहेंगे। अफरीदी ने लिखा, “मूंछ हो या नहीं, आप स्टार ही रहेंगे।”

वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “वसीम भाई, ऐसा लग रहा है कि आप ट्रेनिंग कर रहे हैं?” सूर्यकुमार भारतीय क्रिकेटर हैं। साथ ही वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी हैं।

https://twitter.com/wasimakramlive/status/1249611150930644992

इस वक्त हर देश कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से परेशान है। कई देशों में लॉकडाउन है। अभी तक दुनियभर में 18 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित है। एक लाख से अधिक लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD