[gtranslate]
sport

Virat Kohli ने फुटबॉल किक मारते ही ढका अपना चेहरा!, देखे वीडियो

Virat Kohli ने फुटबॉल किक मारते ही ढका अपना चेहरा!, देखे वीडियो

विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) में इंग्लैंड के खिलाफ और फिर इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इससे पहले पूरी भारतीय टीम को कोरोना गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) के शर्तों पर मुंबई में क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही खिलाड़ी अपना प्रैक्टिस भी कर रहे है। तो वहीं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों फुटबॉल खेलने में व्यस्त हैं। उनका फुटबॉल खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने क्यों छुपाया अपना चेहरा?

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह फुटबॉल का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह गोल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह गोल नहीं कर पाए। किक के बाद गेंद गोल पोस्ट पोल से टकराई और गेंद की दिशा बदल गई। जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वह अपना निशाना चूक गए हैं, विराट ने अपने दोनों हाथों को अपने चेहरे पर रख लिया और अपना चेहरा छुपा लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Virat Kohli फुटबॉल टीम के मालिक भी हैं

विराट के क्रिकेट की तरह उन्हें भी फुटबॉल का भी शौक है। इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) में एफसी गोवा (FC Goa) उनकी टीम है। इस फुटबॉल क्लब में उनकी 12 फीसदी हिस्सेदारी है।

विराट के फुटबॉल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एफसी गोवा ने विराट के प्रयासों की सराहना की। वाह क्या प्रयास है! यह कहते हुए एफसी गोवा ने विराट के गोल करने के प्रयासों की तारीफ की है। साथ ही भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एक हार्ट इमोजी पोस्ट किया है।

भारत का इंग्लैंड दौरा

भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल मुंबई में क्वारंटाइन है। 24 सदस्यीय भारतीय टीम 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद 2 तारीख को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021) का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले भारतीय टीम मुंबई में कड़ी ट्रेनिंग कर रही है।

Virat Kohli के नए ‘लुक’ को देख फैंस हुए कायल, फोटो हुई VIRAL

You may also like

MERA DDDD DDD DD