[gtranslate]
sport

विराट कोहली बने टेस्ट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और नया  रिकॉर्ड कायम किया है। वह एक के बाद एक  अपने लक्ष्य को स्थपित करते जा रहे है। बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी कोहली ने अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। उन्होंने टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन निर्धीरत किये है साथ ही वो ऐसे कप्तान है ,जिन्होंने टेस्ट में सबसे तेजी से 5000 रन बनाए हैं।

उन्होंने यह मुकाम यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया। विराट ने एक तरफ जहां इस ऐतिहासिक टेस्ट में पहली बार कप्तानी करने का गौरव हासिल किया तो वहीं उन्होंने पहली पारी में 32 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।भारत और बांग्लादेश दोनों का यह पहला दिन-रात का टेस्ट मैच है। विश्व क्रिकेट में हालांकि वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे कप्तान बन गये हैं। विराट से पहले ये उपलब्धि टेस्ट कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के एलन बोर्डर, रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हासिल कर चुके हैं।

उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। कोहली की कप्तान के रूप में यह केवल 86वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने कप्तान के रूप में 97 पारियों में 5000 रन पूरे किये थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD