भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में आज संडे को सुपर संडे बनाने के इरादे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो भारत की यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में पहली टी -20 सीरीज जेट होगी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दूसरे मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन व कोहली की बेहतरीन पारी से भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाई। टेस्ट शृंखला से पहले टीम का ध्यान फिर वैसा ही शानदार प्रदर्शन करने पर है।
मोहाली में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के पास कोहली की बल्लेबाजी का भी कोई जवाब नहीं था और अब यह अंतिम और निर्णायक मैच ऐसे मैदान पर हो रहा है जिससे भारतीय कप्तान भली भांति वाकिफ हैं और वह यहां एक और बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे। कोहली से पहले उप-कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन को कैगिसो रबाडा की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा। रोहित मोहाली में शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके तो वह इस मौके को हाथ से निकलने नहीं देना चाहेंगे।
पंत की फॉर्म चिंता का सबब :युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत भी अपने आलोचकों को चुप करना चाहेंगे जिनकी खराब फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब बनी है। मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत के बल्ले से 69 रन आए थे, तो वहीं तीन मैचों की वन-डे सीरीज में भी वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए। हालांकि मध्यक्रम में भारत के पास प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।