[gtranslate]
sport

गोल्ड जीतकर विनेश फोगाट ने रचा इतिहास 

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये 18वें एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के 50 किग्रा वर्ग में  स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया। विनेश ने इस तरह भारत को इन खेलों में दूसरा स्वर्ण और कुश्ती का भी दूसरा स्वर्ण दिलाया। विनेश इसके साथ ही एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गयीं। विनेश ने 50 किग्रा के फाइनल में जापान की इरी यूकी को 6-2 से पराजित किया।

 फोगाट परिवार से संबंध रखने वाली विनेश इस मुकाम तक संघर्ष के बाद पहुंची।फाइनल में जापान की पहलवान यूकी ईरी को 6-2 से हराने वाली विनेश से 2016 ओलंपिक में भी देश को उम्मीदें थी। मगर चोटिल होकर वह ‘खेलों के महाकुंभ’ से बाहर हो गई थी । इसके बाद अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बूते न सिर्फ हरियाणा की इस बेटी ने जोरदार वापसी की बल्कि 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

चार साल पहले विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में 48 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता था लेकिन इस बार वो अपने पदक का रंग बदलने में कामयाब रहीं। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विनेश को हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं। बधाई देने वालों में अभिनेता पीएम नरेंद्र मोदी, आमिर खान, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह,केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज शामिल हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘एक और टूर्नामेंट, एक और मेडल! विनेश फोगाट की जीत से भारत में खुशी का माहौल है। उन्हें एशियाई खेलों में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। विनेश की लगातार दूसरी सफलता आने वाले एथलीट्स को निश्चित तौर पर प्रेरित करेगी।’

फोगाट परिवार के जीवन पर फिल्म दंगल बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने विनेश को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा, ‘एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए विनेश को बहुत बधाई। हम सब को तुम पर गर्व है। आमिर और टीम दंगल की ओर से प्यार। म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने विनेश को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते हुए घोषणा की कि उन्हें हरियाणा सरकार 3 करोड़ रुपये के अलावा नौकरी भी देगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD