भारतीय मोटरपोर्ट प्लयेर ऐश्वर्या पिस्सी ने खेल जगत में नया इतिहास रच दिया है। मोटरपोर्ट के खिताबी मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली ऐश्वर्या पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई हैं।
ऐश्वर्या ने दुबई में खेले गए मोटरपोर्ट के पहले राउंड में जीत हासिल की थी। पुर्तगाल में खेले गए दूसरे राउंड में वो तीसरे ,हंगरी में खेले गए तीसरे राउंड में चौथे और स्पेन में खेले गए चौथे राउंड में पांचवे स्थान पर रही थी। इन सभी को मिलाकर उन्होंने कुल 65 अंक हासिल किए जो पुर्तगाल की रीता विएरा से सिर्फ चार अंक ज्यादा थे।

जीत के बाद ऐश्वर्या ने कहा कि यह मेरी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल दौर है। लेकिन मुझे अपने ऊपर पूरा विश्वास था और बीते छह महीनों से मैं बाइक रेसिंग में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध थी।
गौरतलब है कि महज 23 वर्षीय ऐश्वर्या पिस्सी का जन्म कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में 14 अगस्त 1995 को हुआ था। और उन्हें बचपन से ही बाइक रेसिंग का शौक रहा है। ऐश्वर्या के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में हौंडा वन मेक चैंपियनशिप जीता था और इसी साल एशिया रोड़ रेसिंग कप में वो दूसरे स्थान पर रही थी।
वर्ष 2017 में उन्होंने कैलिफोर्निया के सुपर बाइक स्कूल में ट्रेनिंग ली और फिर भारत में नेशनल रोड रेसिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल की। साल 2018 में ऐश्वर्या ने भारतीय राष्ट्रीय रैली चैंपियनशिप में भी जीत दर्ज की थी। हालांकि बजाज एरांगन रैली के दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि अब उन्हें बाइक रेसिंग से संन्यास लेना होगा। लेकिन ऐश्वर्या ने इस हादसे से उभरते हुए अपनी जिद की वजह से खुद को एक बार फिर बाइक रेसिंग के लिए फिट कर लिया। ऐश्वर्या की इस ऐतिहासिक जीत के लिए फेडरेशन आंफ मोटर स्पोर्ट क्लब ने भी बधाई दी है।