भारतीय महिला चयन समिति द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा के बाद सभी खिलाडियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। फिलहाल टीम के सभी खिलाडी मुंबई में क्वारंटाइन हैं। मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्यों को गुरुवार को टीका लगाया गया। वैक्सीन की दूसरी खुराक इंग्लैंड में दी जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि महिला टीम के सदस्यों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। उन्होंने कहा कि टीके की दूसरी खुराक इंग्लैंड में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जाएगी।
Indian women cricketers' first dose of COVID-19 vaccination completed, second jab to be given in UK
Read @ANI Story | https://t.co/lctVZUdqIl pic.twitter.com/RBwtN53oC8
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2021
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का चयन कर लिया गया है। भारतीय चयन समिति ने इंग्लैंड में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय महिला टीम का चयन किया गया है। शेफाली वर्मा को वनडे में खेलने का पहला मौका मिला है। मिताली राज को टेस्ट और वनडे की कप्तानी सौंपी गई है। टी20 के लिए हरमनप्रीत कौर कप्तान होंगी।
भारतीय महिला टीम अपना इकलौता टेस्ट मैच ब्रिस्टल में 16 जून से खेलेगी। टेस्ट सीरीज के बाद पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल में, दूसरा 30 जून को टैंटन में और तीसरा 3 जुलाई को वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद नौ से 15 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
टेस्ट और वनडे के लिए टीमें –
मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, शैफाली वर्मा, स्नेहा राणा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेट कीपर) झूलन गोस्वामी , पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव
टी20 सीरीज के लिए टीमें-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलिन देओल, स्नेहा राणा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेट कीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर