[gtranslate]
sport

आज मिल जाएगा  IPL-2020 का टाइटल स्पॉन्सर

IPL-2020 तेरहवें सीजन के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान आज 18 अगस्त को हो सकता है। टाइटल स्पॉन्सर में भाग लेने वाली कंपनियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल करने के मद्देनजर औपचारिक रूप से रुचि जताने संबंधित दस्तावेज (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) यानी ईओआई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंप दिए हैं।

वीवो ने कुछ दिन पहले ही इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला किया। इसके बाद ही बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर की तलाश है। अब टाटा संस के इस रेस में आने के बाद यह मामला दिलचस्प हो गया है। खबरों के अनुसार इस कंपनी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। इसके अलावा बायजूज, ड्रीम इलेवन, रिलांयस जियो और अनअकैडमी भी दौड़ में शामिल हैं। पंतजलि आयुर्वेद ने खुद को इस प्रक्रिया से अलग कर लिया है। इस बार की टाइटल स्पॉन्सरशिप में यह बात अलग होगी कि जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को ही टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार मिले। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह कई अन्य पहलुओं पर भी विचार करेगा। वीवो के चीनी कंपनी होने के चलते हुए विवाद के बाद बोर्ड किसी तरह का कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहता।

इस समय बोर्ड की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वीवो एक साल के लिए 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता है। लेकिन कम समय और कोरोना वायरस  के चलते बाजार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जानकार मानते हैं कि बोर्ड को इतनी रकम नहीं मिल सकती। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बाजार के आकलन से ज्यादा रकम जुटाने में बोर्ड कामयाब हो सकता है।

पहले माना जा रहा था कि बोर्ड चीनी कंपनी से मिलने वाले पैसे की लगभग आधी रकम पर भी मान जाएगा लेकिन अब लग रहा है कि बोर्ड को इससे तीन सो  करोड़ से ज्यादा की कमाई हो सकती है। बोर्ड ने पहले ही उन कंपनियों को दावा करने के लिए कहा था जिनका टर्नओवर तीन सो  करोड़ रुपये से ज्यादा हो। हालांकि बायजूज और अनअकैडमी रकम देने के लिए तैयार हैं लेकिन टाटा संस को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। क्योंकि वह पूरी तरह से एक भारतीय ब्रांड है। वहीं योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि आयुर्वेद ने भी आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए रूचि दिखाई थी। लेकिन अब उन्होंने इससे यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। पतंजलि तभी दौड़ में आएगी अगर कोई अन्य भारतीय कॉरपोरेट हाउस आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में नहीं रहती।

योग गुरु रामदेव ने कहा, ”बहुत सी भारतीय फर्म, कॉरपोरेट हाउस और कंपनियां प्रायोजन से जुड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पैसा निवेश कर रही हैं। लोग नहीं चाहते कि चीन की कंपनी या कोई फर्म क्रिकेट या अन्य खेलों से जुड़े। डोकलाम के बाद भारत और चीन के रिश्तों में खटास आ गई है। भारतीयों को भी यह अहसास हो गया है कि हमें स्थानी देसी उत्पादों को आगे बढ़ाना चाहिए।”

इससे पहले इस बार  आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने इसमें रुचि लेने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया था। अधिकृत रूप से आज 18 अगस्त को बिडिंग की अंतिम दिन  है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD