कोरोना महामारी की मार से पूरी दुनिया हलकान है। इस समय पूरी दुनिया इस महामारी से पार पाने के लिए दिन रात एक की हुई है। इससे संक्रमण से खिलाडी भी अछूते नहीं रहे हैं। इस खौफ के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुरुष क्रिकेट की वापसी हो चुकी है।वहीं महिला क्रिकेट अपनी रह तलाश रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही थी, जहां उसे सितंबर में मेजबान और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए भारत ने नाम वापस ले लिया था। जिसके इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय सीरीज का खेला जाना लगभग तय माना जा रहा था। लेकिल अब बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रही साउथ अफ्रीका दल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी पुष्टि की है कि 27 जुलाई से शुरू होने वाले पहले ट्रेनिंग कैंप से पहले साउथ अफ्रीकन महिला दल और सपोर्ट स्टाफ के 34 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिवआई है। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अब 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे।