पूरी दुनिया में कोरोना का कहर पिछले एक साल से अभी भी जारी है। इसका असर खेल जगत पर भी पड़ा, लेकिन अब धीरे -धीरे खेलों में खेलों के साथ -साथ दर्शकों की भी एंट्री होने लगी है। इस बीच कोरोना काल के बीच खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम की शुरुआत कुछ ही हफ्तों में हो जाएगी । कोरोना काल में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में संक्रमण से बचने के भी सभी उपाय किए जा रहे हैं। इस बीच अब आयोजकों ने फैसला लिया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान हर दिन 30 हजार दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी।
विक्टोरिया के खेल राज्य मंत्री मार्टिन पाकुला ने एक बयान में कहा है कि आठ फरवरी से शुरू होने वाले ग्रैंडस्लैम में स्टेडियम क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत सीटों को भरने की ही अनुमति होगी। लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी पांच दिनों में जब मैचों की संख्या कम होगी तब सिर्फ 25 हजार दर्शकों को ही स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी।
पाकुला ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अगले 14 दिनों में कुल 3 लाख 90 हजार दर्शक मेलबर्न पार्क में मैच देखेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि यह संख्या पिछले तीन साल के मुकाबले 50 प्रतिशत है, लेकिन इस बार का टूर्नामेंट विश्व में सबसे अविश्वसनीय होगा।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए दुनियाभर के टेनिस स्टार मेलबर्न और एडिलेड में मौजूद हैं और कम से कम 1हजार लोग 14 दिन का पृथकवास पूरा कर चुके हैं।