[gtranslate]
sport

आईपीएल के बचे हुवे मुकाबलों को शुरू करने की तारीखों का हुआ ऐलान

करीब डेढ़ साल से  पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है।इस महामारी का असर दुनियाभर के खेलों पर भी पड़ा है । पिछले महीने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था। अब जैसे ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हो रही है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने आईपीएल के बचे हुवे मुकाबलों को शुरू करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक  आईपीएल के 14वें संस्करण  के बचे हुए मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और  फाइनल मुकाबला दस अक्टूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में करवाने के फैसले पर मुहर लगा दी थी। इससे पहले कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल  के लिए स्थगित कर दिया था। इस दौरान विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर  अधिकारी ने कहा है कि  हम उम्मीद कर रहे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इससे पहले, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में  साफ किया था कि विदेशी खिलाड़ियों  की गैरमौजूदगी से टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि हमने विदेशी खिलाड़ियों के मुद्दे पर भी बातचीत की थी। हमारा  फोकस आईपीएल के इस सीजन को पूरा करने पर है। इसको बीच में नहीं छोड़ा जा सकता है। तो जो भी विदेशी खिलाड़ी  उपलब्ध होंगे ठीक हैं। जो बचे मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनकी वजह से हम टूर्नामेंट को  बंद नहीं करेंगे। भारतीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे, विदेशी खिलाड़ी होंगे, लेकिन कुछ विदेशी प्लेयर्स नहीं होंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD