[gtranslate]
sport

देश के प्रतिनिधित्व करेंगे अमित

चार साल में एक बार होने वाली वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स 2019 का आयोजन चीन में इसी वर्ष अक्टूबर माह में होना है। इसमें भारतीय सेना की तरफ से मायना गांव के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल 52 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लेंगे। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग खेल में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद जताई है। बॉक्सर अमित पंघाल वर्तमान समय में पटियाला में चल रहे कैंप में सितंबर माह में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं। अब सेना की तरफ से मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स के लिए बॉक्सिंग खेल में अमित का सलेक्शन हो गया है। वह अब सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के प्रेसीडेंट मेजर जनरल राहुल भारद्वाज, सेक्रेटरी कर्नल सत्यव्रत श्योराण के निर्देशन में देश की तरफ से सेना की टीम मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेने जाएगी। अमित पंघाल की ओर से लगातार एक के बाद एक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतने का सिलसिला जारी है। अमित के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय सेना की ओर से उच्च सुविधाएं उपलब्ध कराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। बॉक्सर अमित का कहना है कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप और मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में भारत को मेडल दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। ट्रेनिंग के दौरान वो सुबह चार और शाम को चार घंटे रिंग में प्रैक्टिस करते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD