[gtranslate]
sport

आईपीएल पर विवादों का साया

इंडियन प्रीमियर लीग का चैदहवां सीजन अपने साथ विवाद लेकर भी आ रहा है। तीन फ्रैंचाइजियों ने आयोजन स्थल पर कड़ा ऐतराज जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है। अब आईपीएल 2021 के आयोजन के लिए बीसीसीआई अभी तक स्थानों का चयन नहीं कर पाई है। कोविड-19 के बढ़ते मामले ने भारतीय बोर्ड को नए सिरे से  सोचने पर मजबूर कर लिया है। यही कारण है कि पहले जहां महाराष्ट्र में लीग के आयोजन की अटकलें थी, वहीं अब इस पर बीसीसीआई फिर से माथा- पच्ची कर रही है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल फिलहाल मुंबई में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लीग के चैदहवें सीजन के आयोजन पर जल्दी ही फैसला ले सकती है।

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए स्थानों के चयन पर अभी कोई फैसला नहीं किया है और इसके लिए राज्य सरकारों से आश्वासन का इंतजार कर रही है। सूत्र ने बताया कि अभी पंजाब, हैदराबाद या किसी भी अन्य स्थान को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है और यह सिर्फ अटकलें हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की जल्दी ही एक बैठक होगी और उसमें इस पर कोई फैसला किया जाएगा। लेकिन फिलहाल के लिए अभी कुछ भी तय नहीं है। बोर्ड आईपीएल मैचों के आयोजन से पहले सभी संबंधित राज्य सरकारों से आश्वासन लेगा और उसके बाद ही आखिरी फैसला होगा।

बता दें कि पिछले हफ्ते मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के लिए मुंबई के अलावा पांच स्थानों का चयन किया है। इनमें दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु का नाम शामिल है। हालांकि इसके बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। राजस्थान राॅयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबलों के लिए चुने गए छह शहरों पर कड़ा ऐतराज जताया और बीसीसीआई से लिखित शिकायत की। यही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हैदराबाद के एक मंत्री केटी रामा राव, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी ऐतराज जताया।

दरअसल कोरोना काल में बीसीसीआई ने लीग मुकाबलों के लिए पहले मुंबई- पुणे का चुनाव किया था जबकि प्लेआॅफ के लिए अहमदाबाद का चयन तय था, लेकिन अब दो की बजाय मुकाबले पांच से छह शहरों में आयोजित कराए जाने की चर्चा है। हालांकि अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। राजस्थान राॅयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबलों के लिए चुने गए छह शहरों पर कड़ा एतराज जताया है। बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन से इस बारे में बातचीत भी शुरू की जा चुकी है। तीनों फ्रैंचाइजियों ने लिखित शिकायत की है।

क्या है विवाद की वजह?
महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से बीसीसीआई ने अपने दूसरे प्लान पर काम शुरू किया, जिसमें उसने चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली और बंेगलुरू का नाम फाइनल कर लिया है। कोविड की ताजा स्थिति के अनुसार बाद में मुंबई को छठे आयोजन स्थल के रूप में चुना जा सकता है। यही बात अन्य तीन फ्रैंचाइजी को खटक रही है, जिनके स्थानीय मैदान पर इस साल कोई मुकाबले नहीं खेले जाएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और राजस्थान राॅयल्स में से किसी एक से जुड़े अधिकारी का कहना है कि ‘इस व्यवस्था से ये तीन फ्रैंचाइजी बुरी तरह प्रभावित होंगी। टूर्नामेंट के प्लेआॅफ तक वही टीम पहुंच पाती है, जो अपने घरेलू मैदान में अच्छा प्रदर्शन करती है। अनुकूल परिस्थितियों और अभ्यस्त पिच पर पांच से छह मुकाबले जीतना आसान होता है। ऐसे में आरसीबी, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को अतिरिक्त फायदा मिलेगा। या तो फिर सारे मुकाबले किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किए जाएं, जिससे मुकाबले बराबरी के हों।

इस बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी आईपीएल 2021 की मेजबानी के लिए अपना दावा ठोका है। संघ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि उनका शहर पूरी सतर्कता के साथ आयोजन के लिए तैयार है। हैदराबाद पूरी तरह बीसीसीआई के नियमों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक बायो-सिक्योर बबल में आईपीएल का आयोजन कराने में सक्षम है।

तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों से हैदराबाद को आयोजन स्थल के रूप में शामिल करने की अपील की थी। उन्होंने कहा हमारे नियमों की वजह से ही कोरोना के मामले हैदराबाद में देश के अन्य मेट्रो शहरों के मुकाबले बेहद कम हैं। हम विश्वास दिलाते हैं कि आईपीएल के मुकाबलों के दौरान सरकार हर संभव मदद करेगी।

चुनावों से बाधित हो सकता है शेड्यूल 
इसी महीने 27 मार्च को पांच राज्यों असम, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में पहले चरण के विधानसभा चुनाव होने से शेड्îूल बाधित हो सकता है। ऐसे में कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु वेन्यू को लेकर संशय बना हुआ है। साथ ही मुंबई और दिल्ली समेत कुछ शहरों में कोरोना की स्थिति भी ठीक नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट का शेड्îूल तय करने से पहले सभी वेन्यू पर कोरोना की स्थिति भी देख रहा है।

वेन्यू को लेकर मुंबई, हैदराबाद और पंजाब से चल रही बात बीसीआई सूत्रों के मुताबिक पंजाब हो या हैदराबाद, शेड्îूल को लेकर सभी वेन्यू पर चर्चा की जा रही है। इस साल आईपीएल कराने की जरूरत है या नहीं, टूर्नामेंट कराने के लिए क्या जरूरत है, इन सभी मुद्दों पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल बात कर रही है। बीसीसीआई वेन्यू तय करने से पहले उस राज्य से सहयोग के लिए आश्वासन ले लेना चाहती है।

ऐसे में देखना होगा कि चुनाव के बीच किन राज्यों में टूर्नामेंट कराया जाता है। पंजाब की बात करें तो बीसीसीआई स्थानीय प्रशासन से बात कर सुरक्षा की गारंटी लेना चाहती है। वह नहीं चाहती कि मैच के दौरान कोई अनचाही घटना (किसान आंदोलन से संबंधित) हो।’ मुंबई में मैच होंगे या नहीं, इस पर कहा, ‘हम कोरोना के मामलों को देखते हुए मुंबई पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। एंड टाइम पर कोई फैसला लिया जाएगा।

बीसीसीआई का अगला कदम
बीसीसीआई ने इन टीमों को समझाने की कोशिश की कि महामारी की स्थिति में मुकाबले सभी आठ फ्रैंचाइजी के शहरों में करवाना असंभव है। बोर्ड की ओर ये यूएई में हुए बीते सीजन का भी उदाहरण दिया गया। कहा गया कि पिछली बार भी तो मुकाबले घर से दूर ही हुए थे, लेकिन इन फ्रैंचाइजी ने तर्क दिया है कि यूएई के मैदान हर टीम के लिए नए थे। सभी टीमों ने कुछ- एक मुकाबले ही अपने तथाकथित होम ग्राउंड पर खेले। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी से कहा है कि वह महीने के अंत तक आयोजन स्थलों की घोषणा करेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD