भारत – इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी । इस जीत के साथ ही सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है। अपने टेस्ट डेब्यू मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट झटके, जबकि अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 164 रनों पर ढेर हो गई। भारत की रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है।
भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ साल 1986 में 279 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम की यह रनों के लिहाज से एशिया में सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत के खिलाफ ही साल 2016 में 246 रनों से टेस्ट मैच गंवाया था। रनों के लिहाज से यह टीम इंडिया की अबतक की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। भारत ने छठी दफा 300 के ऊपर रनों से मैच में जीत हासिल की है, जिनमें से पांच ऐसी जीत विराट कोहली की कप्तानी में आई है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
अक्षर पटेल के अलावा, रविचंद्रन अश्विन ने मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और आठ विकेट लेने के साथ ही दूसरी पारी में शानदार 106 रनों की शतकीय पारी भी खेली। अक्षर और अश्विन की जोड़ी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से घुटने टेकते नजर आए और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। मैच के आखिरी में मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम की हार को टालने के लिए काफी नहीं थी। सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो कि 24 फरवरी से खेला जाएगा।
भारत की इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के प्वॉइंट टेबल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड चौथे नंबर पर फिसल गया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल मैच जून में खेला जाना है, फाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी है और इस सीरीज के बाद इसका फैसला होगा कि भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।