आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में भारत ने नंबर एक टेस्ट टीम की कुर्सी गंवा दी है। इस नए आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से अब ऑस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है। भारत ने न सिर्फ नंबर एक की कुर्सी गंवाई है। साथ ही अब वह तीसरे पायदान पर भी फिसल गई है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के 116 अंक है। जबकि न्यूजीलैंड के 115 अंक हैं। तो वहीं भारत के 114 अंक हैं।
More excellent news for 🇦🇺 fans!
Australia are No.1 in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Team Rankings for the first time ever.
They've displaced 🇵🇰 from the top spot!#ICCRankings pic.twitter.com/LrOerV0GKH
— ICC (@ICC) May 1, 2020
No.1 teams in the @MRFWorldwide ICC Rankings:
Tests ➡️ Australia
ODIs ➡️ England
T20Is ➡️ AustraliaLastest rankings 👉 https://t.co/AeaYDWqlfh pic.twitter.com/uv9hTGkN3L
— ICC (@ICC) May 1, 2020
आईसीसी रैंकिंग नियमों के अनुसार, 2016-17 के रिकॉर्ड को सालाना अपडेट में हटाने के बाद रैंकिंग में यह बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया अक्टूबर 2016 के बाद से पहली बार नंबर एक के पायदान से फिसली। आईसीसी रैंकिंग में भारत को झटका लगा हो पर राहत की खबर ये हैं कि टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में नंबर-1 टीम बनी हुई है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
No.1 teams in the @MRFWorldwide ICC Rankings:
Tests ➡️ Australia
ODIs ➡️ England
T20Is ➡️ AustraliaLastest rankings 👉 https://t.co/AeaYDWqlfh pic.twitter.com/uv9hTGkN3L
— ICC (@ICC) May 1, 2020
2016-17 में भारत ने 12 टेस्ट मैच जीते थे और एक मैच में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा था। आईसीसी के अनुसार उन रिकॉर्ड्स को हटाने के बाद रैंकिंग में यह बदलाव देखने को मिला। उस समय विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने सभी पांच टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल है। उसी समय ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका और भारत से हार गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट के साथ-साथ ही टी-20 में भी नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
👉 India displaced from top in Tests for the first time since October 2016.
👉 Pakistan slip in T20I rankings after 27 months as No.1.Details ⬇️ https://t.co/gfBjYsdFMW
— ICC (@ICC) May 1, 2020
इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को नंबर एक की कुर्सी से हटाया। 2018 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से बादशाहत छीनकर नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किया था और वह 27 महीने उस कुर्सी पर रहा। पर अब 260 अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 278 अंक हैं। भारत 266 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वनडे रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड 127 अंकों के साथ टॉप पर है। भारत 119 अंकों के साथ दूसरे पर है। तो ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है।