भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल में इसलिए खेलने को उत्सुक हैं कि इसी साल टी-20 वल्र्ड कप भी भारत में ही खेला जाना है
देश और दुनिया में जहां एक ओर कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है, वही दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2021) का आयोजन जारी है। कोरोनाकाल में दुनिया के मुल्क भारत की यात्रा से बचने की सोच रहे हैं, मगर खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल तमाम देशों के खिलाड़ियों को आकर्षित कर रहा है। खिलाड़ी आईपीएल में इसलिए भी हिस्सा ले रहें हैं कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर माह में भारत में ही आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप 2021 का आयोजन होना है। टी-20 वल्र्ड कप को लेकर दुनिया की सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कई खिलाड़ियों को आजमाया जिससे आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बेहतर सेलेक्शन में मदद मिल सके।
इन दिनों टी-20 वल्र्ड कप को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कुछ ही महीनों में टी-20 वल्र्ड कप शुरू होने वाला है। इसकी मेजबानी भारत ही कर रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 वल्र्ड कप के लिए आईसीसी को नौ जगहों की सूची भेजी है।
इस सूची में धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु और चेन्नई हैं। हालांकि इस मामले पर अंतिम फैसला भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आईसीसी लेगी।
आईसीसी भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान से आंकलन कर रही है। खबरों के अनुसार आईसीसी इस साल भारत में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप पर करीब से नजर बनाए हुए है। जाॅफ एलार्डिस, जोकि आईसीसी के अंतरिम सीईओ हैं, उन्होंने पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि भारत में योजना के मुताबिक टी-20 वल्र्ड कप हो सकता है।
जाॅफ ने यह भी कहा था कि अगर टी-20 वल्र्ड कप भारत में नहीं हो पाता तो आईसीसी के पास बैकअप प्लान भी है। मतलब अगर भारत में कोरोना वायरस के कारण टी-20 वल्र्ड कप नहीं हो पाया तो आईसीसी किसी और देश में भी ये इवेंट करा सकती है। श्रीलंका और यूएई ऐसे देश हैं जहां ये टूर्नामेंट कराया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई पूरी तरह से आश्वस्त है कि भारत में निर्धारित समय पर वल्र्ड कप आराम से हो जाएंगे। उसका तर्क है कि तब तक भारत की एक बड़ी आबादी को वैक्सीन लग चुकी होगी।
बता दें की टी-20 वल्र्ड कप पिछले साल आॅस्ट्रेलिया में कराया जाने वाला था, लेकिन आईसीसी ने कोरोना वायरस के चलते इसको टाल दिया था। तब उसने फैसला लिया था कि टी-20 वल्र्ड कप 2021 में भारत में होगा। इसी के चलते टी-20 वल्र्ड कप इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जाना तय हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दक्षिण अफ्रीका पर संशय साउथ अफ्रीका की महिला और पुरुष टीमों के कप्तानों ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) में वर्तमान शासन संकट के कारण आईसीसी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के संभावित निलंबन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए हैं। खिलाड़ियों ने कहा कि अगर मौजूदा गतिरोध को जल्द ही हल नहीं किया गया तो दक्षिण अफ्रीका की टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकेगी।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीमों के तीनों कप्तानों ने संयुक्त बयान जारी करके क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) में चल रहे संकट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से संभावित निलंबन को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। खिलाड़ियों ने कहा है कि यदि वर्तमान गतिरोध दूर नहीं किया जाता है, तो हो सकता है कि दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप में भाग नहीं ले पाए जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में किया जाना है। उन्होंने कहा ‘‘ऐसे समय में जबकि हमें भविष्य को लेकर उत्साहित होना चाहिए था, हम खेल के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।’’ कप्तानों ने बयान में कहा ‘‘दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम को नवंबर में आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप में खेलना है। क्रिकेट प्रशासन की वर्तमान स्थिति इससे जुड़ी हमारी तैयारियों को प्रभावित कर रही है। यदि आईसीसी दक्षिण अफ्रीका को निलंबित करने का फैसला करता है, तो हमें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता है।’’