भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हो गया था। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 7 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इस दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने की भरपूर कोशिश करेगी। दूसरे मैच को टीम जीतेगी उससे ये स्पष्ट हो जाएगा कि दूसरा टी-20 मैच जीतने वाली कम-से-कम सीरीज नहीं हारेगी।
पहला मुकाबला 6 जनवरी को बारिश के चलते नहीं हो सका था ऐसे में भारत बाकी बचे दोनों मैच जीतकर ये साबित करना चाहेगा कि उसे घर में हराना किसी टीम के लिए आसान नहीं है।
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए टी-20 मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं। जबकि श्रीलंका की टीम 5 मैच जीतने में सफल रही है।
भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका को टी-20 मैच जीते लंबा अरसा बीत चुका है। श्रीलंका की टीम ने इससे पहले साल 2016 में टीम इंडिया के खिलाफ भारत में मैच जीता था।
दोनों टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार हैं- भारत की टी-20 टीम में, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर।
वहीं श्रीलंका में, लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंदू हसरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनतिलका, लाहिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षा, कसुन राजिथा, दासुन शनाका, इसरू उडाना शामिल हैं।