इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021 ) का आगाज नौ अप्रैल से शुरू हो गया है। आज 12 अप्रैल को किंग्स पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें बड़े हिटरों पर लगी होंगी। पंजाब की कमान लोकेश राहुल और राजस्थान की संजू सैमसन के हाथों में है। दोनों टीमों की कोशिश आईपीएल-2021 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से करने पर होगी।
राजस्थान का दारोमदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर होगी जो रन बनाने को बेताब होंगे। इसी तरह इंग्लैंड के उनके साथी जोस बटलर और नवनियुक्त कप्तान संजू सैमसन पहले ही मैच से लय में आना चाहेंगे। राजस्थान की पारी की शुरुआत युवा प्रतिभावान यशस्वी जायसवाल और बटलर करेंगे। जबकि कप्तान सैमसन और स्टोक्स मध्यक्रम में जिम्मेदारी संभालेंगे। अगर ये चारों बल्लेबाज चल गए तो किसी भी आक्रमण पर भारी पड़ सकते हैं। रॉयल्स के पास कई अन्य विकल्प भी हैं जिनमें शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, रियान पराग और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं। गोपाल, तेवतिया और पराग सभी लेग स्पिन गेंदबाजी के साथ – साथ बल्लेबाजी में भी बड़े शार्ट खेलने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इनमें से किन दो को मौका देती है।
क्रिस मौरिस पर बड़ा जिम्मा : चोट के कारण तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर की गैरमौजूदगी में रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई क्रिस मौरिस करेंगे जिन्हें टीम ने इसी साल खिलाड़ियों की नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा। राजस्थान को अपना सही संयोजन उतारने की जरूरत होगी क्योंकि कोई भी टीम अंतिम एकादश में चार विदेशी खिलाड़ियों को ही उतार सकती है। देखना होगा कि रॉयल्स बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को मैदान में उतारती है या जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी और चेतन सकारिया के बीच में से चयन करती है।
दूसरी तरफ पंजाब के पास राहुल, मयंक अग्रवाल पिछले सत्र में 424 रन और क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल ने पिछले सत्र में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी के बरकरार रहने की उम्मीद है। गेल पहले ही मैच से उतर सकते हैं। टीम के पास इंग्लैंड के डेविड मलान, तमिलनाडु के एम शाहरुख खान और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जैसे अच्छे हिटर मौजूद हैं।
यह भी पढें : क्रिकेट का कुंभ
टीम को बस अपने संयोजन को सही रखने की जरूरत है। शाहरुख को दीपक हुड्डा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह मिल सकती है और वह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई मोहम्मद शमी करेंगे जिन्होंने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन और रिली मेरेडिथ के साथ अनुबंध से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। टीम के पास क्रिस जोर्डन भी हैं। हालांकि यह देखना होगा कि शमी के साथ नई गेंद संभालने का मौका किसे मिलता है। स्पिन विभाग में टीम के पास मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज हैं।
वहीं राजस्थान के पास गोपाल, तेवतिया और पराग लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं और ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि रॉयल्स की टीम दो लेग स्पिनर के साथ उतरती है या नहीं। अंतिम एकादश में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने के कारण रॉयल्स को अपने संयोजन पर ध्यान देगा होगा।
पंजाब का बल्लेबाजी क्रम भी वानखेड़े की बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरनाक होगा। राहुल (2020 सत्र में 670 रन), मयंक अग्रवाल (2020 सत्र में 424 रन) और क्रिस गेल जैसे आक्रमाक बल्लेबाज हैं। राहुल और अग्रवाल ने 2020 में मजबूत सलामी जोड़ी बनाई थी और इस जोड़ी के बरकरार रहने की उम्मीद है।
दोनों टीम इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।
पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मिरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन और सौरभ कुमार।