[gtranslate]
sport

शूटर दीपक ने जीता सिल्वर मेडल

भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने 18वें एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता है । दीपक ने 247.7 का स्कोर किया और वह चीन के हाओरान यांग से पीछे रहे जिनका स्कोर 249.1 था। चीनी ताइपै के शाओचुआन लू ने कांस्य पदक जीता। दीपक और अपूर्वी चंदेला ने एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में कल कांस्य पदक जीता था।

इससे पहले रवि कुमार और दीपक कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया था। रवि ने क्वालिफिकेशन दौर में चौथा स्थान हासिल किया, वहीं दीपक को पांचवां स्थान हासिल हुआ। भारतीय निशानेबाज रवि ने 44 एथलीटों की सूची में 626.7 अंक हासिल करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। दीपक ने 626.3 अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया। इस सूची में चीन के यांग हाओरान 632.9 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, वहीं दक्षिण कोरिया के सोंग सूजो को 629.7 अंकों के साथ दूसरा और चीन के हुई झेंग को 627.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।

भारत के लिए 18वें एशियाई खेलों में दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार 74 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा के पहले ही दौर में बाहर हो गए। निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत की झोली में कांस्य पदक डाला, लेकिन युवा निशानेबाज मनु भाकर तथा उनके जोड़ीदार अभिषेक वर्मा 10मिटर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक नहीं ला सके।

You may also like

MERA DDDD DDD DD