[gtranslate]
sport

शोएब अख्तर ने कहा, लगता है अब IPL नहीं हो पाएगा और T20 वर्ल्ड कप भी हो जाएगा स्थगित

शोएब अख्तर ने कहा, लगता है अब IPL नहीं हो पाएगा और T20 वर्ल्ड कप भी हो जाएगा स्थगित

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग कि संभावना अब खत्म होने के कगार पर है। क्योंकि अभी कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भी स्थगित हो सकता है। अभी दुनिया का कोई भी ऐसा कोना नहीं होगा जहां कोरोना वायरस ने दस्तक न दी हो।

अभी तक इसका कोई वैक्सीन भी तैयार नहीं हुआ है। वैक्सीन बनाने की कोशिशें लगातार हो रही हैं पर अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। उन्होंने हैलो ऐप पर अपने फैन्स के साथ लाइव बातचीत में कहीं। शोएब ने कहा, ”मुझे नहीं लगता इस साल आईपीएल होगा। मुझे यह लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप भी आगे खिसकेगा।” साथ ही उन्होंने खिलाडियों को कहा कि इस दौरान खिलाड़ियों को अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करना चाहिए। ताकि वे मजबूती के साथ क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे।

शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए राजनीतिक रिश्ते सुधारने का यह उपयुक्त समय है। दोनों के बीच पिछले 8 सालों में कोई सीरीज नहीं खेली गई है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा ”मोदी सरकार द्वारा लिया गया लॉक डाउन का फैसला सही है, इसके बिना आप महामारी से नहीं लड़ सकते।”

कोरोना के वजह से इसे पहले 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद आईपीएल को करने के लिए सभी विकल्पों पर विमर्श किया जा रहा है। इसी बीच श्रीलंका ने मेजबानी करने में दिलचस्पी दिखाई थी पर बीसीसीआई ने साफ मना कर दिया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने आईपीएल पर बयान दिया है कि आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव पर पीसीबी ऐतराज जताएगा।

देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 934 पहुंच गया है। तो वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले सामने आए हैं, और 62 लोगों की मौत हो गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD