[gtranslate]
sport

रोहन बोपन्ना : नहीं खेल सकेंगे पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप

डेविस कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा झटका। भारत के सीनियर टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना कंधे की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आने वाले डेविस कप मुकाबले से बाहर हो गये हैं। कोच जीशान अली ने कहा, “बोपन्ना ने नाम वापस लेने की वजह कंधे की चोट बताया है” । जिसके बाद  खबर यह है की उनकी जगह टीम में जीवन नेदुंचेझियान को जगह मिल सकती है। बोपन्ना की गैरमौजूद भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। अब देखना यह है कि रोहन की जगह आने वाला खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मुँह तोड़ जवाब दे पाएंगे या नहीं ?

39 वर्षीय बोपन्ना की पाकिस्तान के खिलाफ 29 और 30 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए दिग्गज लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाए जाने की संभावना थी। बोपन्ना देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी हैं। बोपन्ना उन खिलाड़ियों में शामिल रहे थे जिन्होंने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने को लेकर आपत्ति जताई थी। वहीं  टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल ने पीटीआई से कहा, ‘टीम में रोहन (बोपन्ना) का नहीं होना निराशाजनक है। हम चाहते हैं कि वह अपने कंधे का ख्याल रखें।  उन्हें इलाज के लिए इंजेक्शन की जरूरत है। हमारे पास उनके विकल्प के तौर पर जीवन (नेदुंचेझियान) के रूप में अच्छा खिलाड़ी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD