[gtranslate]
sport

मोटेरा में फिर बनेंगे रिकाॅर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम पर भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के पास चार सौ टेस्ट विकेट पूरा करने का मौका होगा जो इसफाॅर्मेट में अब तक 394 विकेट ले चुके हैं। मोटेरा स्टेडियम पर अश्विन से पहले देश के कई दिग्गज खिलाड़ी अहम रिकाॅर्ड बना चुके हैं। इससे पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी थी। इस जीत के साथ ही सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है। अपने टेस्ट डेब्यू मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट झटके, जबकि अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 164 रनों पर ढेर हो गई। भारत की रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है।

भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ साल 1986 में 279 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम की यह रनों के लिहाज से एशिया में सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत के खिलाफ ही साल 2016 में 246 रनों से टेस्ट मैच गंवाया था। रनों के लिहाज से यह टीम इंडिया की अबतक की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। भारत ने छठी दफा 300 के ऊपर रनों से मैच में जीत हासिल की है, जिनमें से पांच ऐसी जीत विराट कोहली की कप्तानी में आई है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल के अलावा, रविचंद्रन अश्विन ने मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और आठ विकेट लेने के साथ ही दूसरी पारी में शानदार 106 रनों की शतकीय पारी भी खेली। अक्षर और अश्विन की जोड़ी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से घुटने टेकते नजर आए और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। मैच के आखिरी में मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम की हार को टालने के लिए काफी नहीं थी।

भारत की इस जीत के साथ ही आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनिशप के प्वाॅइंट टेबल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड चैथे नंबर पर फिसल गया है। आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल मैच जून में खेला जाना है, फाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही क्वाॅलिफाई कर चुकी है और इस सीरीज के बाद इसका फैसला होगा कि भारत, इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

मोटेरा स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास रहा है। इसी मैदान पर पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रनों का आंकड़ा पार किया था। वर्ष 1987 में वे 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1983 में इस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 83 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे।

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। साल 1999 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रनों की पारी खेली थी और 20 शतकों के बाद पहली बार दोहरा शतक लगाया था। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 20 नवंबर 1996 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था।

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बुकिंग भी पूरी हो गई है। आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा हो गई है। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ही टीम घोषित की थी। आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उमेश यादव की टीम में वापसी हुई है और वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी ने अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पांचाल को रिलीज कर दिया है और ये सभी विजय हजारे ट्राॅफी के लिए अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे।

भारतीय सिलेक्टर्स ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनी और 18 में से 17 खिलाड़ियों को इसमें बनाए रखा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ‘उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे और उनकी फिटनेस का आकलन होने के बाद वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे, जिन्हें विजय हजारे ट्राॅफी में खेलने की अनुमति दे दी गई है।’ उमेश आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और माना जा रहा है कि वह टेस्ट मैच के लिए अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त खिलाड़ियों की लिस्ट से हटा दिया गया है। लेग स्पिनर राहुल चाहर और विकेटकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है। प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु मिथुन को भी विजय हजारे ट्राॅफी में खेलने के लिए कहा गया है। चेन्नई में नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहे पांचों गेंदबाज अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कøष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार अहमदाबाद में यह भूमिका निभाएंगे।

इस प्रकार है टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाश्ंिागटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

मोटेरा का मैदान भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी मुफीद रहा है। गावस्कर, कपिल देव, सचिन, लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को इसी मैदान पर कीर्तिमान बनाने का अवसर मिला

पचास फीसदी दर्शकों को अनुमति

जीसीए अधिकारियों ने साथ ही कहा कि चार मैचों की श्रृंखला के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इंग्लैंड की टीम इस स्टेडियम में भारत के खिलाफ दो टेस्ट जिसमें एक दिन-रात्रि मैच और पांच टी-20 मैच खेलेगी। स्टेडियम में एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

टिकटों की कीमतें

गुलाबी गेंद का टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मैच 24 फरवरी से शुरू होगा जिसके लिए टिकटों की कीमत 300 से 1000 रुपये के बीच रखी गई है। जीसीए उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 के बाद श्रृंखला की मेजबानी करना जीसीए के लिये सम्मान की बात है और खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिए सभी सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन किया जाएगा। एक अन्य जीसीए अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की उम्मीद है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD