आईपीएल के पिछले सीजन में ही इस लीग में जुड़ी गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर तहलका मचा दिया था। लेकिन खेल प्रेमी और विशेषज्ञों के दिमाग में आईपीएल 2023 को लेकर एक सवाल है कि क्या इस बार किंग कोहली और आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा हो पाएगा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16 वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा। लगभग 2 महीने चलने वाली दुनिया की इस लोकप्रिय लीग में 74 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 70 लीग मुकाबले हैं जबकि 4 अन्य मैचों में प्लेऑफ और फाइनल शामिल है। खास बात यह है कि आईपीएल खेलने का सपना हर किसी खिलाड़ी का होता है। लेकिन इस बार लीग पर चोटों का साया इतना गहरा है कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने कप्तान बदलने पड़े। दिल्ली ने पंत की जगह पर इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है।
आईपीएल में इस साल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये सभी टीमें प्लेऑफ तक पहुंचने का दमखम रखती हैं। ऐसे में खेल-प्रेमी और विशेषज्ञों के दिमाग में एक बात चलने लगी है कि इस बार वे कौन सी टीमें होंगी जो प्लेऑफ में पहुंचेगी। इन टीमों में सबसे पहला नाम है पिछले सीजन में ही लीग में जुड़ी गुजरात टायटंस का जिसने खिताब जीतकर तहलका मचा दिया था। लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी। इसका पहला कारण है कोहली अपनी फार्म में लौट आए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सूखे को आरसीबी इस बार आईपीएल का खिताब जीतकर खत्म कर देगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वह बड़ी टीम है जिसके पास हमेशा बड़े-बड़े खिलाड़ी रहे हैं और फैन फॉलोइंग भी काफी रही है। लेकिन यह टीम आईपीएल के इतिहास में आज तक खिताब नहीं जीत पाई है। खिताब जीतने के लिए जरूरी है प्लेऑफ खेलना और इस सीजन में आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के आसार दिख रहे हैं। विराट कोहली जहां फॉर्म में लौट चुके हैं, वहीं दिनेश कार्तिक, फॉफ ड्यूप्लेसी, वानिंदू हसरंगा, रजत पाटीदार, मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी इस बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं। आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेल चुकी है लेकिन चैंपियन एक बार भी नहीं बन पाई है।
चेन्नई सुपर किंग्स : चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली और सबसे ज्यादा फाइनल खेलने का रिकॉर्ड रखने वाली महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इस साल एक बार फिर से खिताब जीत सकती है। धोनी अपनी करिश्माई कप्तानी और बेहतर टीम संयोजन के दम पर अपनी टीम को चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं और संभवतः अपने आखिरी सीजन में वे अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे। कप्तान धोनी के लिए टीम के सभी खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। जडेजा के टीम में बने रहने, दीपक चहर के उपलब्ध होने, अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स के टीम से जुड़ने के बाद टीम मजबूत भी हुई है। चेन्नई 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन रह चुकी है।
गुजरात टायटंस : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टायटंस ने आईपीएल का अपना पहला सीजन (2022) जीतकर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया के टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करते हुए भी हार्दिक ने काफी प्रभावित किया है और टीम को लगातार जीत दिलाई है। गुजरात के पास हार्दिक पंड्या के अलावा, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, केन विलियमसन और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ी हैं जिनके दम पर यह टीम एक बार फिर से प्लेऑफ खेल सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स : दिल्ली कैपिटल्स को खेल शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हैं और पूरे सीजन से बाहर रहेंगे। इसके बावजूद दिल्ली को कमजोर नहीं आंका जा सकता है। दिल्ली के पास कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर के अलावा, मिचेल मार्श, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्तजे, लुंगी एंगिडी, अक्षर पटेल, रिली रुसो और रोवमन पॉवेल जैसे खिलाड़ी हैं जो टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं। आईपीएल में दिल्ली का बेस्ट प्रदर्शन 2020 में आया दिखा था। इस साल टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन मुंबई से उसे हार का सामना करना पड़ा था।
लखनऊ सुपर जायंट्स : आईपीएल 2022 में गुजरात टायटंस के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी एंट्री मारी थी। केएल राहुल की कप्तानी और गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम ने खिताब जीतने में तो सफलता नहीं पाई लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम प्ले ऑफ में पहुंची थी। लखनऊ के पास केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स और निकोलस पूरण जैसे खिलाड़ी हैं जो टीम को संतुलित और मजबूत बनाते हैं। इन खिलाड़ियों के दम पर टीम आईपीएल 2023 का खिताब भी जीत सकती है।
राजस्थान रॉयल्स : आईपीएल का पहला सीजन (2008) जीतने वाली और पिछले सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में गुजरात टायटंस के साथ फाइनल खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स भी इस साल खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। कुमारा संगरकारा के नेतृत्व में टीम का मैनेजमेंट जहां काफी शानदार है वहीं टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतर तालमेल भी है जिसका असर पिछले सीजन में दिखा था। पिछले सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स में कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल के अलावा शिमरोन हेटमायर, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप सैन, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस टीम को एक बार फिर चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं।