कोरोना काल के बीच खेले गए फ्रेंच ओपन में नडाल ने इतिहास रच एक बार फिर ख़िताब अपने नाम कर लिया है। लाल बजरी के बादशाह दिग्गज राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
इस जीत के साथ ही नडाल ने फेडरर के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी भी कर ली है । यह उनकी रोलां गैरां पर 100वीं जीत है। 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए उतरे जोकोविच लाल बजरी पर नडाल से पार नहीं पा सके। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 41 मिनट तक चला। सबसे खास बात यह है कि राफेल नडाल 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे और 13वीं बार खिताब अपने नाम किया।
बता दें कि राफेल नडाल ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब में 13 बार फ्रेंच ओपन, चार बार यूएस ओपन, दो बार विंबलडन और एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है। राफेल नडाल दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हैं, जिसने चारो ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हो।