वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। भारत में अब तक इससे 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 694 लोग संक्रमित हैं। ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। मदद करने के लिए हर कोई अपने सामर्थ्य से सहयोग करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बीच बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 10 लाख रुपये का सहयोग दिया है। इस महामारी से निपटने के लिए सिंधु ने ये राशि दी है। बैडमिंटन खिलाड़ी ने पांच-पांच लाख रुपये तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को दान स्वरूप दिए हैं।
I hereby donate an amount of Rs 5,00,000/- each (Rs five lakhs ) towards the "Chief Ministers Relief Fund"
for the States of Telangana and Andhra Pradesh to fight against COVID-19. @TelanganaCMO @AndhraPradeshCM— Pvsindhu (@Pvsindhu1) March 26, 2020
कोरोना से निपटने के लिए और गरीबों की मदद के लिए इससे पहले कई खिलाड़ी डोनेशन दे चुके हैं। अभी तक सौरव गांगुली, बजरंग पूनिया, क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) और महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) ने डोनेशन देखकर सहयोग दिया है। इसके बाद अब सिंधु की ओर से 10 लाख रुपये मदद की घोषणा की गई है। जो एक बैडमिंटन प्लयेर हैं। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस भारतीय क्रिकेटरों को जमकर ट्रोल करने लगे हैं और कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
एक फैन ने ट्वीट में लिखा, “हमारे देश में क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी तक जरूरत के समय कोई भी आगे नहीं आया है। यह समय है उन लोगों की मदद करने का जिन्होंने आपको बहुत प्यार दिया है, विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना, सिंधु इस डोनेशन के लिए आपको शुक्रिया।”
Cricketers are the richest sportpersons in our country but stil no one comes forward in the hour of need Its time to help the people who have given you so much love @imVkohli @ImRo45 @msdhoni @sachin_rt @BCCI
Thank you PV Sindhu for this generous act
Jo bhi donate kare twit karo https://t.co/O35AIdRAXd— mahesh rai (@maheshrai286) March 26, 2020
क्रिकेट फैंस में ये गुस्सा इसलिए है कि अभी तक उनकी तरफ से कोई सहयोग राशि दान नहीं की गई है जिसको लेकर फैंस काफी नाराज और आहत हैं। हालांकि, बीमारी से प्रभावित लोगों और लॉकडाउन से परेशानियों को सामना कर रहे लोगों के लिए सरकार ने भी कई तरह की मदद की घोषणा की है।
केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा। फिलहाल 80 करोड़ लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति निशुल्क दिया जाता है। इसके साथ ही अब से अगले तीन महीने तक 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं या चावल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा और एक किलो प्रति परिवार दाल भी दी जाएगी।