[gtranslate]
sport

नंबर चार के लिए पुजारा ने ठोका दावा

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नंबर चार की कमजोरी से जुझती रही। इसका खामियाज टीम को सेमीफाइनल में उठाना पड़ा। टीम में नंबर चार के खिलाडी को लेकर लंबे समय से समस्या चल रही है।
इस बीच टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि अगर उन्हें वनडे क्रिकेट में मौका मिलता हैं, तो वह नंबर चार पर खुद को साबित कर सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में छोटे फॉर्मेट में वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।और टेस्ट क्रिकेट में भी लगतार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो वनडे क्रिकेट में भी खुद को साबित करके दिखाएंगे।
भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने साथ में यह भी कहा कि टीम में चुने जाना उनके हाथ में नहीं हैं, लेकिन एक बल्लेबाज होने के नाते उनकी इच्छा तीनों फॉर्मेट में खेलने की है।पुजारा ने कहा कि मुझमे अभी भी टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने की इच्छा बाकी है। मैं इसे पहनना चाहता हूं।
हालांकि, वर्ल्ड कप में केएल राहुल को चौथे स्थान के लिए टीम जगह मिली थी, लेकिन शिखर धवन के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद वह ऊपर आ गए और यह स्थान खाली हो गया।
केएल राहुल के बाद विजय शंकर ने इस जगह को भरने की कोशिश की, लेकिन वह भी चोटिल हो गए और उनकी जगह ऋषभ पंत इस स्थान पर आए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस स्थान को मजबूती नहीं दे पाया। कोच रवि शास्त्री ने टूर्नामेंट के बाद स्वीकार भी किया था टीम काे नंबर चार पर मजबूत बल्लेबाज की कमी खली।
पुजारा की नजर फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे और टेस्ट चैंपियनशिप पर टिकी हुई हैं। वह इस दौरे के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। तेज और उछाल वाली पिचों पर खेलने का वह अभ्यास कर रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD