भारत को सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पहले के मुकाबले मजबूत हुई है। फिर भारत ने नए खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया है
लगभग दो महीने चले आईपीएल की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के मैच सिडनी और कैनबरा में खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार के बीच भारतीय दौरे को लेकर एक समझौता हुआ है। इस समझौते के अनुसार भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी सिडनी में क्वारंटाइन रहेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति दी जाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले दो वनडे 27 और 29 नवंबर को सिडनी में जबकि तीसरा वनडे एक दिसंबर को मानुका ओवल में खेला जाएगा। वहीं, पहला टी-20 मैच मानुका ओवल में चार दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें छह और आठ दिसंबर को होने वाले अंतिम दो टी-20 मैचों के लिए सिडनी लौट आएंगी।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर करीब 32 खिलाड़ियों को लेकर जा रही है। वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे वे वापस भारत लौट जाएंगे। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ का एक टेस्ट पिंक बॉल टेस्ट हो सकता है। एडिलेड में होने वाला पहले टेस्ट डे-नाइट भी होगा। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। कई खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है तो वहीं कइयों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
भारतीय चयनकर्ताओं ने तीनों फॉर्मेट में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो चौंकाने वाले रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में सबसे चौंकाने वाले नाम की बात करें तो वह हैं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। जिन्हें टी-20 फॉर्मेट में मौका मिला है। आईपीएल -2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे इस स्पिन गेंदबाज ने हाल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। वरुण आईपीएल के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड स्पिनर बने हैं।
वरुण के लिए ये अच्छा मौका है, क्योंकि यदि वे ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो उनकी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने की संभावना बढ़ जाएगी। इससे पहले भी कई भारतीय स्पिनर्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया लेकिन वो अपनी जगह पक्की करने में असफल रहे।
चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या और कई अन्य स्पिनर्स को टी-20 टीम में जगह दी लेकिन दुर्भाग्यवश इनमें से कोई भी गेंदबाज उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सका जिससे उसकी जगह टीम में पक्की हो सके। अंत में उसे टीम से ड्रॉप करना पड़ा। ऐसे में वरुण पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के टेस्ट टीम में चयन से भी कइयों ने सवाल खड़े किए हैं। सिराज टेस्ट में चयन के हकदार नहीं थे। क्रिकेट फैंस का मानना है कि सिराज के पास टेस्ट खेलने का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव नहीं है।
सिराज ने हाल में आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ का ये पेसर आईपीएल इतिहास में किसी एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाला पहला गेंदबाज बना था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस भारतीय पेसर से काफी प्रभावित हैं। ऐसे में सिराज किस प्रकार का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में कर पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का चयन वनडे टीम में हुआ है। यूएई में खेले गए आईपीएल में इस पेसर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि शार्दुल लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन उनकी इकोनोमी चिंता का विषय है। शार्दुल का वनडे क्रिकेट में करियर इकोनोमी 7 का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शार्दुल ने अब तक एक वनडे मैच खेला है। इसी साल मुंबई में खेले उस मैच में शार्दुल ने अपने 5 ओवर में 43 रन लुटाए दिए थे और उन्हें कोई विकेट हाथ नहीं लगा था। ऐसे में वनडे में शार्दुल का चयन चौंकाने वाला है।
इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर इतिहास रचते हुए टी-20 सीरीज ड्रॉ कराई, तो एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज को भारत ने अपने नाम किया था। भारत के इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि दिसंबर-जनवरी में भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीत का दावेदार होगा, लेकिन एक समान मजबूती वाली दो टीमों के बीच यह करीबी मुकाबला होगा। अकरम ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और अन्य शीर्ष श्रेणी के गेंदबाज हैं। यह करीबी मुकाबला होगा, लेकिन मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जीत के दावेदार के रूप में सीरीज शुरू करेगा। अकरम ने कहा कि घातक जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत की मजबूत गेंदबाजी के कारण यह सीरीज काफी रोचक होगी।
भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, बुमराह, नवदीप सैनी और अन्य गेंदबाज अच्छे हैं। अकरम ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी जब मैदान में उतरते हैं तो उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है, भारतीय टीम में काफी आत्मविश्वास है। अब उनका शारीरिक हाव-भाव बदल गया है। एक टीम के रूप में उन्हें खुद पर भरोसा है जैसा 90 के दशक में हमारी टीम के मैदान में उतरते समय होता था। शारीरिक हाव-भाव से पता चलता है कि उन्हें खुद पर भरोसा है और वे इसके लिए काफी मेहनत करते हैं।
पहले भी भारतीय टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी लेकिन उस सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे थे। तब दोनों दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित थे। अकरम ने माना कि स्मिथ और वॉर्नर के आने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी काफी मजबूत हुई है। ऑस्ट्रेलिया में गेंद पुरानी होने के बाद आपको रन रोकने के बारे में सोचना होगा, क्योंकि विकेट लेना मुश्किल हो जाता है।
एक दिवसीय सीरीज
पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल
टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन