भारत ने दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दोनों मुकाबले जीतने की जरूरत नहीं है बल्कि ड्रॉ खेलने से भी डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में भारत पहुंच जाएगा
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गांवस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। इस जीत के बाद टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त लेने में सफल रही है। इससे पहले भारत ने नागपुर टेस्ट में कंगारुओं को एक पारी और 132 रन से शिकस्त दी थी। लगातार दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
मौजूदा डब्ल्यूटीसी अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो भारत ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। अब टीम इंडिया का खिताबी मुकाबले में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
मैच में क्या हुआ
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय टीम 262 रन बनाने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली। उसकी टीम दूसरी पारी में 113 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने 43 और मार्नश लाबुशेन ने 35 रन बनाए। इनदोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिर्फ नौ रन बना सके। भारत के लिए जडेजा ने सात विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए।
भारत ने चार विकेट पर 118 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने 31 और चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रन बनाए। केएस भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली ने 20 और श्रेयस अय्यर ने 12 रन बनाए। केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने दो विकेट लिए। टॉड मर्फी को एक सफलता मिली।
जडेजा रहे जीत के हीरो
रवींद्र जडेजा भारत की इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। यह जडेजा का टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी, इसलिए भारत को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला, जिसे हमारी टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चौथी बार भारत के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही ट्रॉफी पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया है।
दूसरे नंबर पर बरकरार भारत
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा रेटिंग पर नजर डाली जाए तो भारत 64.06 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि 66.67 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन पर कायम है। इन टीमों के अलावा श्रीलंका 53.33 तीसरे, 48.72 अंक के साथ साउथ अफ्रीका चौथे, 40.91 अंक के साथ वेस्टइंडीज छठे, 38.1के साथ पाकिस्तान सातवें, 27.27 अंक के साथ न्यूजीलैंड आठवें और 11.11 अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम 9 नंबर पर है।

भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना तय
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस साल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि खिताबी मुकाबले में उसके आगे दूसरी टीम कौन होगी अभी इसका आधिकारिक तौर पर फैसला नहीं हुआ है। लेकिन भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना तय माना जा रहा है। मौजूदा समय में अंक तालिका में भारत की टीम दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दस्तक देने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में 2-0 या 3-1 से हराना होगा। हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की लीड ले ली है। अब उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए शेष दोनों मुकाबले ड्रॉ खेलने की जरूरत है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट से शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन में हरा दिया। इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने से अब सिर्फ एक जीत दूर है।
फाइनल में पहुंचने के समीकरण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 104 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 32 मुकाबले भारत ने और 43 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। एक मैच टाई और 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम अब जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से सिर्फ एक कदम दूर है। अब भारत को सिर्फ एक मैच और जीतना है। सीरीज ड्रॉ रहने की स्थिति में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए नुकसान उठाना होगा। उसे फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे दो टेस्ट में से एक जीतना जरूरी हैं। दोनों हार उसके फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले दो टेस्ट की सीरीज पर निर्भर कर देगी। हालांकि, सीरीज 3-1 से जीतने पर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा।
अभी दो टेस्ट बाकी, फिर ट्रॉफी भारत के नाम कैसे?
इस सीरीज में अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों को जीतकर 2-2 की बराबरी कर सकता है। ऐसे में आप पूछ सकते हैं कि दो मैच जीतने पर ही ट्रॉफी भारत के नाम कैसे हो गई। इसका जवाब यह है कि पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत ने जीती थी। दो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जब किसी ट्रॉफी के लिए होती है, तो सीरीज के ड्रॉ होने की स्थिति में भी ट्रॉफी उसी टीम को मिलती है, जिसने पिछली बार उस पर कब्जा जमाया हो। एशेज में भी ऐसा ही होता है। हालांकि टीम इंडिया जिस तरह का खेल दिखा रही है उससे इस बात के भी पूरे आसार हैं कि वह इस सीरीज में 4-0 से क्लीन स्वीप भी कर सकती है।
कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 549 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 577 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं, जबकि भारतीयों में कोहली का नंबर दूसरा है।