एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहला मौका है। ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीत इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब इंग्लैंड के ओवल में आमने-सामने होंगी, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली इन टीमों का मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। यह लगातार दूसरी बार हुआ है, जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहला मौका है। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप समेत कई आईसीसी इवेंट्स में लगातार हार चुकी है। ऐसे में अब उसके पास मौका है कि वह आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म करे।
इस खिताबी जंग के लिए दोनों देशों ने अपनी-अपनी टीमों का एलान भी कर दिया है। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। उन्हें पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद बाहर कर दिया गया था। रहाणे के अलावा टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है। वहीं रोहित शर्मा टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। उनके साथ टीम में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे और केएल राहुल हैं। विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत का चयन हुआ है। तेज गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट हैं। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के ऊपर होगी।
दूसरी तरफ बीते कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का एलान किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम में ऑलराउंडर मिचेल मार्श और बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से टेस्ट टीम से बाहर थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। इंग्लिस ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, ऐसे में वह अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वहीं कप्तान पैट कमिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड के रूप में चार तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं, जबकि कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श के रूप में दो ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हैं।
खास बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। भारतीय टीम ने इस सीरीज को जीत के साथ इतिहास रचा है, क्योंकि टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में पटखनी देने वाली टीम बन गई है। पिछले 7-8 साल का रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा देखने को मिला है। विराट कोहली की अगुवाई में जो मिशन शुरू हुआ था, अब रोहित शर्मा की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है। टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में लगातार 4 साल टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 रही थी, साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में फाइनल में पहुंची थी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है।
ऐसा कम ही देखने को मिला है कि टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया पर इस तरह का दबदबा देखने को मिला है, सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया पर इतना बेहतरीन दबदबा बेहद कम देखने को मिलता है। गौरतलब है कि पिछली बार भारत टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार गया था लेकिन इस बार उसके मौजूदा प्रदर्शन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि वह खिताबी मुकाबला जीत इतिहास रच सकता है।
विश्लेषकों का मानना है कि खिताबी
मुकाबले में टीम इंडिया का दबदबा ऑस्ट्रेलिया पर देखने को मिलेगा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट जरूर पक्का किया था लेकिन भारत ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की थी। भारत के इस बेहतर प्रदर्शन को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का ज्यादा अच्छा मौका होगा। क्योंकि उनकी टीम काफी मजबूत है, जो हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी देखने को मिली थी। जिस तरह से वे क्रिकेट खेल रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बना सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी काफी अच्छी टीम है, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियां अलग होती हैं। मगर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली के बल्ले से जिस तरह काफी समय बाद बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट शतक निकला था। उससे वे फॉर्म में लौट चुके हैं जो विरोधी टीम के लिए यह खतरे की बात है। वह वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है, जो किसी भी परिस्थिति में कहीं भी रन बना सकता है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 44 और भारत ने 32 जीते हैं। 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मैच टाई रहा है। भारत में खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच यहां 54 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने 23 और ऑस्ट्रेलिया ने 14 जीते हैं। 16 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक टाई हुआ है। ऑस्ट्रेलिआई टीम : पैट कमिस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टाड मर्फी, मैथ्यू रेनशा, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर। भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
पिछली बार मिली थी हार
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। उसे पिछली बार 2021 में खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। वह ऑस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही।
दोनों टीमों का टेस्ट रिकॉर्ड
भारत : मैच जीत हार टाई ड्रॉ
569 172 175 12 21
ऑस्ट्रेलिया : मैच जीत हार टाई ड्रॉ
893 405 229 2 217