कोरोना काल के बीच खेले गए इंडियन प्रीमीयर लीग के तेरहवें संस्करण के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार बादशाहत कायम की है ।मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का पांचवां खिताब जीतकर IPL में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इससे पहले मुंबई ने वर्ष 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताबी जीत हासिल की थी। मुंबई दो बार चैम्पियंस लीग का चैम्पियन भी रही है। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसका यह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इस तरह से यह पहला अवसर है जब कोई टीम अपना खिताब बचाने में सफल रही, इससे पहले केवल चेन्नई सुपरकिंग्स (2010 और 2011) में ऐसा कर पाई थी। मुंबई दो बार चैंपियंस लीग भी जीत चुकी है। दिलचस्प है कि यह सारे खिताब भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ही मिले। फैंस को जानकर खुशी होगी कि हिटमैन आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी अब तक एक बार भी फाइनल नहीं हारा।
मुंबई इंडियंस ने भले ही पांच बार खिताब जीता हो, लेकिन रोहित शर्मा सर्वाधिक छह बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाले खिलाड़ी हैं। दरअसल, रोहित ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स से की थी और वह 2009 में दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर चैंपियन बनने वाली डेक्कन के टीम में थे।
मुंबई के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011 और 2018 का खिताब अपने नाम किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो तो सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स ने 1-1 बार IPL ट्रॉफी जीती है।
आईपीएल 2020 का खिताबी मुकाबला मुंबई इंडियंस ने जीता। इस खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को पांच विकेट से हराकर पांचवी बार चैंपियन बनी। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट गवाकर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया ।
इस बार विजेता टीम मुंबई को 20 करोड़ रुपए मिले, जबकि हारने वाली टीम दिल्ली को साढ़े 12 करोड़ रुपए मिले। हालांकि, इससे पहले खबरे थी कि कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई इस बार विजेता टीम को पहले से तय रकम में कटौती कर सकती है। वहीं, हैदराबाद की टीम को 10.5 करोड़ रुपए मिले। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बीसीसीआई ने मार्च में ही खर्च में कटौती की कवायद शुरू की थी और यह फैसला उसी का हिस्सा है। बीसीसीआई के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी की आर्थिक स्थिति अच्छी है। उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रायोजन जैसे कई तरीके भी हैं इसलिए पुरस्कार राशि घटाने का फैसला लिया गया था।
बता दें कि ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) और पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) होल्डर को 10-10 लाख रुपए मिले। आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। वहीं, पर्पल कैप की अगर बात करें तो दिल्ली के कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 30 विकेट चटकाए।